केंद्र सरकार के द्वारा डीए बढ़ाने के बाद कई राज्यों ने भी डीए बढ़ाने का ऐलान किया है. जिससे कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है
केंद्र सरकार के बाद देश के कई राज्यों ने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया है. केंद्र सरकार के द्वारा अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद अब राज्यों ने भी अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इससे दीवाली से ठीक पहले कई राज्यों के लाखों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. इससे पहले कैबिनेट ने एक जुलाई से केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के लिये चार प्रतिशत के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को मंजूरी दी. यह एक जुलाई से देय होगा. जानिए केंद्र के बाद और किन राज्यों के कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी.
10 अक्टूबर को झारखंड सरकार ने महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की बढ़त का ऐलान किया जो कि पहली जुलाई से लागू होगा. इससे 2 लाख कर्मचारियों और 1.5 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा
हरियाणा सरकार ने भी हाल ही में डीए को 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया है. कर्मचारियों को बढ़त का फायदा अक्टूबर के वेतन में मिलेगा वहीं जुलाई सितंबर का एरियर नवंबर के वेतन में मिलेगा
उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 अक्टूबर को डीए को 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया है. इसका फायदा प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेशनभोगी पा सकेंगे
Source : https://www.tv9hindi.com/photo-gallery/these-states-hiked-da-for-govt-employee-ahead-of-diwali-au269-1519547.html