शेयर बाजार फिर धड़ाम, सेंसेक्स 1390 अंक लुढ़का, निवेशकों के आज इतने लाख करोड़ डूबे, गिरावट के 4 प्रमुख कारण

बीएसई सेंसेक्स 1390.41 अंक टूटकर 76,024.51 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 353.65 अंक लुढ़ककर 23,165.70 अंक पर बंद हुआ।

भारतीय शेयर बाजार संभलने का नाम नहीं ले रहा है। थोड़े समय की तेजी के बाद आज बाजार फिर धड़ाम हो गया। बीएसई सेंसेक्स 1390.41 अंक टूटकर 76,024.51 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 353.65 अंक लुढ़ककर 23,165.70 अंक पर बंद हुआ। बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। बाजार में बड़ी गिरावट से आज निवेशकों के लाख करोड़ रुपये डूब गए। दरअसल, जब 28 मार्च को बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,12,87,646 करोड़ रुपये था। आज की बिकवाली में मार्केट कैप घटकर 4,09,64,821.65 लाख करोड़ रह गया। इस तरह निवेशकों के आज 3.49 लाख करोड़ डूब गए। अब सवाल उठता है कि बाजार में इतनी बड़ी गिरावट क्यों आई? आइए जानते हैं बाजार गिरने की वजहों पर। 

बाजार में गिरावट के ये हैं 4 प्रमुख कारण 

रैली के बाद मुनाफावसूली: निफ्टी और सेंसेक्स ने पिछले आठ सत्रों में लगभग 5.4% की बढ़त हासिल की, जिससे साल के लिए सकारात्मक स्थिति बन गई। हालिया रैली के बाद निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं, जिससे बाजार में गिरावट देखी जा रही है। कम समय में मूल्यांकन में तीव्र वृद्धि ने कुछ व्यापारियों को सतर्क बना दिया है, जिसके कारण बड़े शेयरों में बिकवाली हो रही है।

ट्रंप की टैरिफ से डर: शेयर बाजार निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ से डरे हुए हैं। ट्रंप ऐलान कर चुके हैं कि वो भारत समेत कई देशों पर 2 अप्रैल से टैरिफ बढ़ाएंगे। इससे बाजार में डर का माहौल है। इसका असर आज बाजार पर देखने को मिला। बाजार में ​बिकवाली हावी हो गई। 

आईटी स्टॉक्स पर दबाव: अमेरिकी बाजार पर निर्भर आईटी कंपनियों के शेयरों में आज 1.8% की गिरावट आई है। टैरिफ बढ़ने से आर्थिक सुस्ती और कमजोर मांग को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। इस सेक्टर ने मार्च तिमाही में पहले ही 15% की गिरावट दर्ज की है। इसका असर भी आज बाजार पर हुआ। 

तेल की कीमतें उछली: कच्चे तेल की कीमतें पांच हफ्ते के उच्च स्तर के करीब बनी हुई हैं, जिससे महंगाई बढ़ने की चिंताएं बढ़ गई हैं। ब्रेंट क्रूड लगभग 74.67 डॉलर प्रति बैरल पर था, जबकि यू.एस. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) 71.37 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। ऊंची तेल की कीमतें भारत के वित्तीय घाटे और कॉरपोरेट मार्जिन पर दबाव डाल सकती हैं।

Source ; https://www.indiatv.in/paisa/market/stock-market-crashed-again-sensex-dropped-by-1390-points-investors-lost-so-many-lakh-crores-today-4-main-reasons-for-the-fall-2025-04-01-1124357

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *