पिछले कुछ साल से भारतीय कंपनियों की प्रॉफिट ग्रोथ में तेजी नहीं है, लेकिन इस बीच शेयर बाजार एक के बाद एक कई नए शिखर पर पहुंचा है। कुछ ऐसे स्टॉक्स भी हैं, जिन्हें इस रैली का बहुत फायदा नहीं हुआ है। पिछले कुछ साल में इन कंपनियों की प्रॉफिट ग्रोथ में तेजी आई है, लेकिन शेयर की कीमत में बहुत हलचल नहीं हुई है। आगे चलकर इन स्टॉक्स की री-रेटिंग हो सकती है यानी इनमें अभी से अधिक के पीई मल्टीपल पर ट्रेडिंग हो सकती है। इसलिए अगर अभी इनमें निवेश किया जाता है तो अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
आमतौर पर किसी स्टॉक की री-रेटिंग ऐसे वक्त में होती है, जब उसकी प्रॉफिट ग्रोथ बढ़ रही हो या जब उसके शेयर की मांग बहुत अधिक हो जाए। जब इकनॉमिक ग्रोथ तेज होती है या फेवरेबल पॉलिसी बनती हैं, तब पूरा शेयर बाजार अधिक पीई मल्टीपल पर ट्रेड करने लगता है। इसे मार्केट की री-रेटिंग कहते हैं।
मल्टीबैगर स्टॉक्स में अक्सर मुनाफे के साथ पीई मल्टीपल में बढ़ोतरी होती है। हम यहां कुछ ऐसे स्टॉक्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनकी प्रॉफिट ग्रोथ तो पिछले कुछ साल में बढ़िया रही है, लेकिन उनके शेयर प्राइस में अधिक तेजी नहीं आई है। इन कंपनियों की प्रॉफिट ग्रोथ आगे भी तेज रहने की उम्मीद है। इसलिए इनमें निवेश किया जा सकता है।
मिसाल के तौर पर, हीरो मोटोकॉर्प को लीजिए। पिछले तीन साल में कंपनी की सालाना प्रॉफिट ग्रोथ 19 पर्सेंट रही है, लेकिन इस दौरान कंपनी के शेयर प्राइस में सालाना 6 पर्सेंट की ही बढ़ोतरी हुई है। इसका असर कंपनी के पीई मल्टीपल पर भी पड़ा है, जो नवंबर 2014 के 25 के लेवल से अब 21.2 रह गया है। हाल में रूरल इकॉनमी दबाव में रही है, जिसका हीरो के शेयर प्राइस पर नेगेटिव असर हुआ है।
मार्केट एनालिस्टों का कहना है कि अब रूरल इकनॉमी में रिकवरी हो रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एनालिस्ट अभिषेक जैन ने बताया, ‘अगर एंट्री लेवल टू-व्हीलर सेगमेंट मजबूत बना रहता है तो कंपनी को इसका काफी फायदा होगा।’ उन्होंने कहा कि उत्तर और पूर्वी भारत में टू-व्हीलर मार्केट बढ़ रहा है। जैन ने कहा कि हीरो ब्रांड बहुत मजबूत है। इसलिए कंपनी की बिक्री बढ़ सकती है।
मेटल कंपनी वेदांता का मुनाफा पिछले तीन साल में 22 पर्सेंट सालाना की रफ्तार से बढ़ा है, लेकिन इसके शेयर प्राइस में वैसी तेजी नहीं आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमोडिटी के दाम बढ़ने के बाद कंपनी अपनी प्रॉडक्शन कपैसिटी बढ़ा रही है। अगले 6 से 12 महीने में कंपनी के कई बड़े प्रॉजेक्ट्स शुरू होने वाले हैं। इसलिए मार्केट एनालिस्ट आने वाले वक्त में वेदांता के शेयर प्राइस में तेजी आने की उम्मीद कर रहे हैं।
इस बारे में इडलवाइज सिक्योरिटीज के एनालिस्ट अमित दीक्षित ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट अनुमान से कम रहा, लेकिन वेदांता को बेस मेटल के दाम में मजबूती का फायदा मिलेगा। कंपनी कर्ज भी कम कर रही है, जिससे मुनाफे में अतिरिक्त बढ़ोतरी होगी।’
पावर सेक्टर की कंपनियां एनएचपीसी और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन का मुनाफा भी पिछले कुछ साल में अच्छी रफ्तार से बढ़ा है, लेकिन इनके वैल्यूएशन में इस दौरान अच्छी तेजी नहीं आई है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के ऑर्डर में कमी से निवेशकों में कुछ मायूसी है। हालांकि, एनालिस्टों का कहना है कि इसमें आगे बढ़ोतरी होगी। रिलायंस सिक्योरिटीज के एनालिस्ट रूपेश संखे ने बताया, ‘आने वाले वर्षों में हायर कैपिटलाइजेशन और रेगुलेटेड रिटर्न ऑन इक्विटी की वजह से पावर ग्रिड के फंडामेंटल्स मजबूत रहेंगे।’ इसी तरह, किशनगंगा (330 मेगावॉट) और पर्बती (600 मेगावॉट) प्रोजेक्ट के शुरू होने से एनएचपीसी की आमदनी में इजाफा होगा।
कम टोल कलेक्शन की वजह से आईआरबी इंफ्रा ने अंडरपरफॉर्म किया है, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट में कई एसेट्स ट्रांसफर करने से कंपनी को लॉन्ग टर्म में फायदा होगा। एनालिस्टों को अडानी पोर्ट्स के भी अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद है। यह कंपनी हाई वैल्यू कार्गो पर ध्यान दे रही है। इसकी कार्गो हैंडलिंग कैपेसिटी भी बढ़ी है। इसलिए कार्गो ट्रैफिक में बढ़ोतरी होने से कंपनी को लाभ होगा।
कुछ कंपनियों का वैल्यूएशन स्ट्रक्चरल मसलों की वजह से कम है। इनकी आमदनी और मुनाफे में आगे चलकर धीमी रफ्तार से बढ़ोतरी की उम्मीद है। इनमें अजंता फार्मा, डिवीज लैब्स, ग्लेनमार्क फार्मा, सन फार्मा और कैडिला हेल्थकेयर शामिल हैं। पिछले तीन साल में इन कंपनियों के मुनाफे में अच्छी तेजी आई है, लेकिन उनका वैल्यूएशन फ्लैट रहा है या उसमें गिरावट आई है। अमेरिका में जेनेरिक दवाओं की कीमत कम होने और यूएसएफडीए संबंधी परेशानियों की वजह से निवेशक अभी फार्मा स्टॉक्स पर बेयरिश हैं। इस सेगमेंट में कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं, लेकिन इनमें सावधानी के साथ निवेश करना चाहिए।
Source : https://navbharattimes.indiatimes.com/business/personal-finance/savings-and-investments/invest-in-these-stocks-for-better-returns/articleshow/61845688.cms