नई दिल्ली. बेंगलुरु के विद्यार्थी भवन (Vidyarthi Bhavan) में कल, गुरुवार को, एक VVIP अतिथि पहुंचे. ये थे कॉफी चेन कंपनी स्टारबक्स के को-फाउंडर ज़ेव सीगल (Zev Siegl). इस महशूर रेस्तरां ने ज़ेव सीगल को मसाला डोसा और फिल्टर कॉफी परोसी गई.
स्टारबक्स के सह-संस्थापक एक निवेशकों के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए शहर में थे और स्थानीय भोजन का आनंद लेने के लिए रेस्तरां में पहुंचे थे. सीगल ने लोकल फूड का लुत्फ उठाया और वे काफी खुश नजर आए.
रेस्तरां से बाहर निकलने पर ज़ेब सीगल ने एक नोट लिखा. इस नोट को विद्यार्थी भवन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें लिखा था, “आपके प्रसिद्ध भोजन, कॉफी और गर्मजोशी से स्वागत का आनंद लेना सम्मान की बात थी. मैं इस अद्भुत अनुभव को अपने साथ सिएटल वापस ले जाऊंगा.” सीगल ने इस दौरान गर्म कॉफी का एक मग बनाते हुए 3 स्टार अंकित किए. मतलब उन्होंने रेस्तरां को अपने अंदाज में रेटिंग दी.
बेंगलुरु के इस मशहूर रेस्तरां ने स्टाफ के साथ सीगल की तस्वीरें पोस्ट कीं हैं. एक ट्विटर पोस्ट में, रेस्तरां ने सीगल की मेजबानी करने के लिए “उत्साहित और गर्वित” बताया.
1971 में की थी स्टारबक्स की स्थापना
बता दें कि ज़ेब सीगल ने 1971 में कॉफीहाउस की एक अंतरराष्ट्रीय चेन स्टारबक्स (Starbucks) की सह-स्थापना की. 1980 में उन्होंने कंपनी से रवानगी के समय तक वाइस प्रेसिडेंट और निदेशक के रूप में कार्य किया. अब वह एक स्टार्ट-अप सलाहकार और बिजनेस एडवाइज़र के तौर में काम करते हैं.
ऋषि सुनक भी आए थे इसी रेस्तरां में
हाल ही में विद्यार्थी भवन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की एक तस्वीर शेयर की थी. ऋषि सुनक 2019 में इसी भोजनालय में गए थे. विद्यार्थी भवन के मैनेजिंग पार्टनर अरुण अडिगा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति उनके रेस्तरां में नियमित तौर पर आते-जाते थे. एक बार वे ऋषि (ऋषि सुनक), उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति और उनके बच्चों को ‘मसाला डोसे’ का स्वाद लेने के लिए लाए थे. उस समय, मुझे उनकी राजनीतिक छवि के बारे में पता नहीं था और मुझे पता चला था कि वह एक अर्थशास्त्री थे, जो यूके सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे थे.”
Source : https://hindi.news18.com/news/business/starbucks-co-founder-zev-siegl-enjoys-dosa-filter-coffee-at-bengaluru-restaurant-vidyarthi-bhavan-4842219.html