इजराइल ने हवा से बना दिया था पीने का पानी, इन 5 टेक्नोलॉजी को नहीं भूल सकती दुनिया..

Israel Technology: दुनिया को मिली कई टेक्नोलॉजी की शुरुआत इजराइल से हुई है. हवा से पानी बनाने वाली टेक्निक भी इसी मिडिल-ईस्ट देश ने हासिल की है. इजराइल में ऐसे कई इनोवेशन हुए हैं जिनकी पूरी दुनिया दीवानी है. आइए इजराइल की पांच दिलचस्प टेक्नोलॉजी पर नजर डालते हैं, जो इस देश को दूसरों से खास बनाती हैं.

Israel News: इजराइल और हमास के बीच जंग का दौर जारी है. फिलिस्तीनी संगठन हो या यूहदी देश, दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. जब इजराइल और फिलिस्तीन की बात होती है, तो आयरन डोम का जिक्र जरूर होता है. इजराइल की सुरक्षा के लिए आयरन डोम को बेहद जरूरी माना जाता है. ये इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम है जो आसमान में ही दुश्मन की मिसाइल को मार गिराता है. ये देश केवल मिलिट्री बेस्ड टेक्नोलॉजी ही नहीं बल्कि दूसरी टेक्नोलॉजी के लिए भी मशहूर है. आज हम आपके लिए 5 इजराइली टेक्नोलॉजी लाए हैं जो दुनिया कभी भूल नहीं सकती है.

इजराइल की आबादी करीब 97 लाख है. ये देश क्षेत्रफल के लिहाज से भी काफी छोटा है. लेकिन अपनी मेहनत के दम पर इसने दुनिया में एक खास मुकाम बनाया है. आज इसे दुनिया के सबसे सेफ देशों में गिना जाता है. हालांकि, हमास के अटैक के बाद इजराइल के लिए ये थोड़ा मुश्किल समय है. बहरहाल, इजराइल की 5 दिलचस्प टेक्नोलॉजी के बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं.

Watergen: हवा से पानी

पीने के लिए साफ पानी कई देशों के लिए बड़ी समस्या है. खासतौर पर अफ्रीकी देशों में लोग साफ पानी के लिए भारी परेशानी झेलते हैं. इस समस्या को सुलझाने में इजराइल की एक कंपनी Watergen ने मदद की है. आर्ये कोहावी इस कंपनी के फाउंडर हैं, और उन्होंने साफ पानी बनाने की एक मशीन ईजाद की है.

कमाल की बात ये है कि वाटरजेन मशीन हवा से पानी बनाती है. वाटरजेन जेनरेटर पानी में मौजूद नमी को ठंडा करते हैं. ये मशीन एक यूनिट बिजली में चार लीटर पीने का साफ पानी तैयार कर सकती है.

Netafim: कम पानी में खेती

इजराइल एक मिडिल-ईस्ट देश है, इसलिए ये भी रेगिस्तानी इलाका है. ऐसे रीजन में खेती करना काफी मुश्किल काम है क्योंकि पानी की काफी किल्लत होती है. इजराइल ने हार नहीं मानी और इस समस्या का तोड़ ढूंढ लिया. 1965 में इस देश ने दुनिया को माइक्रो-इरिगेशन सिस्टम Netafim दिया.

खेती के लिए वाटर ड्रॉप सिस्टम शुरू हो गया. पाइप में छेद करके पानी की बूंदें फसल तक पहुंचाई जाती थी. इससे कम पानी के साथ भी बढ़िया खेती होने लगी. 1967 के दौरान Netafim का मतलब पानी की बूंद बन गया. आज भारत सहित कई देश इजराइल की इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं.

SOURCE : https://www.tv9hindi.com/technology/israel-technology-innovation-air-to-water-agriculture-irrigation-palestine-tech-news-in-hindi-2158340.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *