नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) ई-कॉमर्स मंचों की हाल की त्योहारी सीजन की बिक्री में छोटे शहरों का दबदबा रहा। इन शहरों से लगभग 24,000 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई, जो मूल्य के लिहाज से कुल बाजार हिस्सेदारी का लगभग 60 प्रतिशत है।
ये आंकड़े दरअसल हाल ही में हुई त्योहारी ‘सेल’ के हैं, जिसमें ई-कॉमर्स कंपनियों ने विभिन्न उत्पादों पर महत्वपूर्ण छूट की पेशकश की थी।
सलाहकार कंपनी रेडसीर स्ट्रैटजी के अनुसार, ई-कॉमर्स कंपनियों की पिछले साल हुई त्योहारी सीजन की बिक्री में मूल्य के लिहाज से लगभग 50 प्रतिशत योगदान के साथ दूसरी श्रेणी और उससे अगली श्रेणी के शहरों का योगदान महानगरों और पहली श्रेणी के शहरों के बराबर था।
सलाहकार कंपनी के अनुसार, ई-कॉमर्स कंपनियों की त्योहारी बिक्री 27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 40,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
फ्लिपकार्ट, अमेजन, मीशो और जियोमार्ट जैसी प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों की 30 सितंबर को समाप्त हुई त्योहारी सीजन की बिक्री के दौरान 60 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहक दूसरी और आगे की श्रेणी के शहरों के थे।
मीशो के कारोबार अधिकारी उत्कर्ष कुमार ने कहा, ‘‘मीशो की मूल्य पेशकश ने हमें दूसरी श्रेणी के बाजारों में बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम बनाया है और हमने देखा कि त्योहारी सीजन के दौरान भी यह जारी रहा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पांच दिन की त्योहारी बिक्री के दौरान लगभग 60 प्रतिशत ऑर्डर चौथी श्रेणी के बाजारों से प्राप्त हुए।’’
जियोमार्ट के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मंच ने दूसरी श्रेणी और उसके बाद के शहरों से 60 प्रतिशत बिक्री दर्ज की है।
उन्होंने कहा, ‘‘महानगरों में प्रतिक्रिया अच्छी रही है। हालांकि, गैर-महानगर क्षेत्रों के छोटे शहरों और कस्बों में इस सीजन में बिक्री बढ़ रही है। हमारी 60 प्रतिशत से अधिक बिक्री दूसरी श्रेणी और उसके बाद के शहरों में हुई है।’’
रेडसीर के अनुसार, त्योहारी सीजन की बिक्री के पहले सप्ताह के दौरान प्रति खरीदार औसत खर्च में लगभग तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह वृद्धि नए उपयोगकर्ताओं द्वारा संचालित थी।
फ्लिपकार्ट ने कहा कि दूसरी श्रेणी और उससे आगे के शहरों के ग्राहकों को लुभाने के लिए उसने 15 करोड़ से अधिक व्हॉट्सएप संदेश भेजे हैं।
अमेजन के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (जीआईएफ) के पहले दो हफ्तों में करीब 75 प्रतिशत ने अमेजन इंडिया पर खरीदारी की।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘त्योहारी बिक्री के पहले दो सप्ताह के दौरान कुल नए ग्राहकों में से 85 प्रतिशत से अधिक ग्राहक दूसरे और तीसरे श्रेणी शहरों से रहे।’’
Source:https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/small-towns-have-a-big-contribution-in-the-festive-sales-of-ecommerce-platforms/articleshow/94767402.cms