नई दिल्ली. ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी स्टार्टअप Swiggy इंस्टामार्ट के हेड कार्तिक गुरुमूर्ति ने अहम भूमिका निभाने के बाद अपना पद छोड़ दिया है. गुरुमूर्ति ने एक लंबी लिंक्डइन पोस्ट में अपने इस फैसले की घोषणा की, जहां उन्होंने इंस्टामार्ट के साथ अपने अनुभव को याद करते हुए शेयर किया. कार्तिक साल 2020 में इंस्टामार्ट कारोबार से जुड़े थे और उस दौरान कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अहम योगदान दिया था. वहीं, अब गुरुमूर्ति की जगह कंपनी के सह-संस्थापक फानी किशन सीईओ की ज़िम्मेदारी संभालेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अब गुरुमूर्ति स्विगी में व्यापक ई-कॉमर्स स्पेस में एक नए बिजनेस का नेतृत्व कर सकते हैं. इंटरनल तौर पर इसे इंस्टामार्ट मैक्स का नाम दिया जा सकता है. इससे Zomato को कड़ी टक्कर मिलेगी. गुरुमूर्ति ने कहा, “शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बहुत सारे समझौते करने के साथ यह सफर बहुत कठिन था.”
सोशल मीडिया पोस्ट में याद किए पुराने दिन
इंस्टामार्ट को 2020 में लॉन्च किया गया था. कार्तिक अगस्त 2020 से इंस्टामार्ट व्यवसाय का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि तीन साल पहले जब दुनिया कोविड से उबर ही रही थी, मैं महाराष्ट्र की सुनसान सड़कों से मुंबई से हैदराबाद वापस आया. ड्राइव लंबी थी (लगभग 11 घंटे की) और मेरा दिमाग अपनी नई भूमिका में आने वाली चुनौतियों के बारे में सोच रहा था. मैंने कभी किसी ई-कॉमर्स/टेक कंपनी में काम नहीं किया, कभी किसी व्यवसाय का नेतृत्व नहीं किया.
गुरुमूर्ति ने कहा, “आज यह एक बड़ा व्यवसाय है, लगभग एक अरब डॉलर का और यह देखकर मैं बहुत खुश हूं कि व्यवसाय कितना बड़ा हो गया है.” स्विगी के सह-संस्थापक फणी किशन अडेपल्ली निवर्तमान कार्यकारी से इंस्टामार्ट की कमान संभालेंगे. गुरुमूर्ति ने एक ही पोस्ट में खुलासा किया, “व्यवसाय का नेतृत्व फनी किशन अडेपल्ली करेंगे, जो हमारे सह-संस्थापक हैं.
कार्तिक गुरुमूर्ति बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स) पिलानी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग स्नातक हैं और आईआईएम-बी से एमबीए हैं. उन्होंने 2004 में डेमलर क्रिसलर रिसर्च सेंटर इंडिया के साथ अपना करियर शुरू किया और ओरेकल, एटी केर्नी, मोंडेलेज़ इंटरनेशनल और सिप्ला हेल्थ जैसे कुछ वैश्विक नामों के साथ काम किया.
Source:- https://hindi.news18.com/news/business/swiggy-instamart-head-karthik-gurumurthy-stepped-down-now-phani-kishan-addepalli-get-this-responsibility-5756505.html