नहीं थम रहे निवेशकों के बुरे दिन, टाटा स्टील और कोल इंडिया समेत 264 शेयरों ने टच किया 52 Week Low

आज की इस गिरावट के बाद बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 435.5 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 430 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि शेयर बाजार निवेशकों की कुल वेल्थ में आज करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये कम हो गई। बताते चलें कि बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है।
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर विनाशकारी गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही, पिछले साल सितंबर के आखिर में शुरू हुए निवेशकों के बुरे दिनों में एक और बुरा दिन जुड़ गया। शुक्रवार को प्रमुख आईटी स्टॉक्स के साथ कुछ अन्य स्टॉक्स को छोड़कर ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आज की इस ताजा गिरावट में टाटा स्टील, कोल इंडिया, येस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प जैसी बड़ी और दिग्गज कंपनियों समेत कुल 264 कंपनियों के शेयर अपने-अपने 52 वीक लो पर पहुंच गए।

निवेशकों ने 3 दिन में गंवाए 12 लाख करोड़ रुपये

आज की इस गिरावट के बाद बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 435.5 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 430 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि शेयर बाजार निवेशकों की कुल वेल्थ आज करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये कम हो गई। बताते चलें कि बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है और इन 3 दिनों में निवेशकों को 12 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। टाटा स्टील, कोल इंडिया, येस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प के अलावा आईआर, कॉनकोर, एनएमडीसी, सेल, टाटा एलेक्सी, यूनियन बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर भी अपने 52 वीक लो पर पहुंच गए।

इंडसइंड बैंक के शेयरों में 4.41 प्रतिशत की गिरावट

बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज सबसे ज्यादा 4.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही, एनटीपीसी के शेयर 3.78 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.57 प्रतिशत, एसबीआई 2.26 प्रतिशत, सनफार्मा 2.25 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.95 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.89 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.80 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.67 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 1.65 प्रतिशत, टाइटन 1.40 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.31 प्रतिशत, आईटीसी 1.18 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.13 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.10 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

निफ्टी आईटी इंडेक्स 3.44 प्रतिशत उछला

बताते चलें कि आज बीएसई सेंसेक्स 241.30 अंकों की गिरावट के साथ 77,378.91 अंकों पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 95.00 अंकों की गिरावट के साथ 23,431.50 अंकों पर बंद हुआ। इनके अलावा, बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में आज सबसे ज्यादा 2.40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स भी आज 2.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि, तीसरी तिमाही के शानदार नतीजों की बदौलत निफ्टी आईटी इंडेक्स आज 3.44 प्रतिशत की तूफानी तेजी के साथ बंद हुआ।

Source : https://www.indiatv.in/paisa/market/investors-bad-days-are-not-stopping-264-stocks-including-tata-steel-coal-india-irctc-yes-bank-touched-52-week-low-2025-01-10-1104387

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *