रिकॉर्ड हाई पर खुला शेयर बाजार, निफ्टी 25,900 के पार, सेंसेक्स में उछाल

कारोबार की शुरुआत के समय निफ्टी पर भारती एयरटेल, श्रीराम फाइनेंस, बजाज ऑटो, डिविस लैब्स और एमएंडएम सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाले स्टॉक्स के साथ कारोबार करते दिखे।
घरेलू शेयर बाजार सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने कारोबारी सत्र की शुरुआत पॉजिटिव रुख के साथ की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50 0.25% बढ़कर 25,856.05 पर खुला, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 150 अंक बढ़कर 84,693 पर खुला। कारोबार की शुरुआत के दौरान व्यापक सूचकांक हरे निशान में खुले। इसी तरह, बैंक निफ्टी इंडेक्स 11 अंक गिरकर 53,783 पर खुला।

इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल

कारोबार की शुरुआत के समय निफ्टी पर भारती एयरटेल, श्रीराम फाइनेंस, बजाज ऑटो, डिविस लैब्स और एमएंडएम प्रमुख लाभ वाले शेयरों में शामिल दिखे, जबकि आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक नुकसान में रहे।

निवेशकों का कैसा रहा रुझान

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 21 सितंबर 2024 को 14,064.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,427.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इन स्टॉक्स में हलचल

आज के कारोबार में ऑटो स्टॉक्स में भी तेजी दिखी। मदरसन, टीवीएस मोटर, एमएंडएम सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स के तौर पर दिखे। सबसे ज्यादा 3.41 प्रतिशत की तेजी मदरसन में दिखी। इसके अलावा, फार्मा में ग्लेनमार्क फार्मा के शेयरों में 7% की बढ़त देखी गई। इसके अलावा, हिंद रेक्टिफायर्स को भारतीय रेलवे से 200 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है, जिससे कंपनी के शेयर में सपोर्ट का रुझान है।

एशियाई बाजार का हाल

सोमवार की सुबह एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे हैं। एशिया डॉव 0.33% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.68% की बढ़त के साथ हरे रंग में कारोबार कर रहा है। इसी तरह, दक्षिण कोरिया का KOSPI सूचकांक 0.04% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और बेंचमार्क चीनी सूचकांक शंघाई कंपोजिट 0.19% की बढ़त के साथ हरे रंग में कारोबार कर रहा है। सोमवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.69% बढ़कर 71.49 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.63% बढ़कर 74.96 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं।

Source : https://www.indiatv.in/paisa/market/share-market-opened-at-record-high-nifty-crossed-25-900-sensex-jumped-these-stocks-are-in-focus-2024-09-23-1077701

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *