अमेरिका के हॉलीवुड में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया है। ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी डॉल्बी थिएटर में चल रही थी तभी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
वॉशिंगटन: अमेरिका के हॉलीवुड में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप तब आया जब दुनिया के टॉप सितारे ऑस्कर अवार्ड का जश्न मना रहे थे। 97वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी डॉल्बी थिएटर में चल रही थी तभी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र उत्तरी हॉलीवुड में था।
कब आया भूकंप
भूकंप का केंद्र समारोह की जगह से कुछ ही मील की दूरी पर था। स्थानीय समय के मुताबिक भूकंप रविवार रात 10 बजे आया। भूकंप के लेकर लोगों का कहना था कि उन्होंने इमारतों को हिलते हुए देखा और कंपन महसूस की। भूकंप को लेकर अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने कहा कि झटके पूरे लॉस एंजिल्स में कई मीलों तक महसूस किए गए है।PlayUnmute
कम थी भूकंप की तीव्रता
भूकंप की तीव्रता कम थी जिसकी वजह से सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान या लोगों के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि भूकंप का असर पूरे डाउनटाउन क्षेत्र में महसूस किया गया।
क्यों आते हैं भूकंप
भूकंप के झटके पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटों के हिलने या टकराने से पैदा होते हैं। जब प्लेटों के बीच मौजूद ऊर्जा अचानक किसी कारण रिलीज होती है, तो धरती हिलने लगती है। यह ऊर्जा भूकंपीय तरंगों के रूप में फैलती है, जिससे धरती कांपती है। ज्वालामुखी विस्फोट और खदान विस्फोट भी भूकंप का कारण बन सकते हैं।
Source : https://www.indiatv.in/world/us/3-9-magnitude-earthquake-shakes-la-on-hollywood-biggest-night-2025-03-03-1117368