2025 में निवेश पर कहां मिलेगा बंपर रिटर्न? सोना, चांदी, म्यूचुअल फंड, शेयर या रियल एस्टेट, जानें

कमोडिटी एक्सपर्ट का कहना है कि सोने और चांदी से 2025 में निवेशकों को वैसा रिटर्न नहीं मिलेगा, जैसा कि 2024 में मिला है।

नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई है। नए साल को बेहतर बनाने के लिए सभी अपने तरीके से प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी 2025 ​के लिए इन्वेस्टमेंट प्लानिंग बना रहे हैं तो अपनी बचत के अनुसार सही निवेश माध्यम का चयन जल्द से जल्द कर लें। आपको बता दें कि 2024 में सोने और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश ने शेयरों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। कैलेंडर वर्ष 2024 में 25 दिसंबर तक सोने ने निवेशकों को 25.25% और चांदी ने 23.11% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, इस दौरान  बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 ने 9% का रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं कि 2025 में सोना, चांदी, म्यूचुअल फंड, शेयर या रियल एस्टेट में निवेश करना ज्यादा फायदेमेंद होगा। 

सोने और चांदी में कम रह सकता है रिटर्न 

विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान भू-राजनीतिक तनावों का असर 2025 में वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं पर कम हो सकता है। इसका असर सोने और चांदी पर देखने को मिलेगा। 2024 के मुकाबले सोने और चांदी में कम रिटर्न मिल सकता है। हां, निवेशक अपने पोर्टफोलियो का 10 फीसदी भाग सोने और चांदी में निवेश कर सकते हैं। सोना और चांदी कम जोखिम में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखता है।

लॉर्ज कैप म्यूचुअल फंड और शेयर में करें निवेश 

शेयर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि 2025 के लिए मल्टी-एसेट रणनीति में, शॉर्ट से मीडियम टर्म में मिड-कैप और स्मॉल-कैप के बजाय लार्ज-कैप स्टॉक पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए कि मिड-कैप और स्मॉल कैप स्टॉक का वैल्यूएशन अभी काफी अधिक है। निवेशकों को लॉर्ज कैप म्यूचुअल फंड और लॉर्ज कैप स्टॉक में निवेश करना चाहिए। इस साल लॉर्ज कैप स्टॉक में बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद। निवेशकों को लॉर्ज कैप इक्विटी में 60%, डेट में 30% और गोल्ड में 10% निवेश करना चाहिए।

रियल एस्टेट कर सकता है निराश 

अगर आप रियल एस्टेट में निवेश करना चाहते हैं तो काफी सर्तक रखने की जरूरत है। मार्केट में प्रॉपर्टी की ​कीमत रिकॉर्ड हाई पर है। सस्ते फ्लैट या दुकान अब उपलब्ध नहीं है। वहीं लग्जरी प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ों में हैं। महंगी कीमत में खरीदी हुई प्रॉपर्टी के खरीदार भी काफी कम होते हैं। इसलिए अगर आप लग्जरी प्रॉपर्टी पर शानदार रिटर्न की उम्मीद इस साल कर रहे हैं तो सही नहीं है। आपको लंबा समय तक इंतजार करना होगा। अगर आप लैंड खरीदते हैं तो वह एक बेहतर निवेश विकल्प होगा। 

Source ; https://www.indiatv.in/paisa/personal-finance/where-will-you-get-bumper-returns-on-investment-in-2025-gold-silver-mutual-funds-shares-or-real-estate-know-2024-12-28-1101076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *