Maruti Suzuki Dream Edition: मारुति सुजुकी Alto K10, S-Presso और Celerio के लिए एक खास ड्रीम एडिशन लाने वाली है. यह एक लिमिटिड एडीशन होगा और इसकी लॉन्चिंग 4 जून को होगी. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी Alto K10, S-Presso और Celerio के लिए एक खास ड्रीम एडिशन लाने वाली है. यह एक लिमिटिड एडीशन होगा और इसकी लॉन्चिंग 4 जून को होगी. मारुति के इस अपकमिंग एडीशन की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कंपनी ने इस खास सीरीज की बुकिंग शुरू कर दी है. जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं वो इसे अभी अपने नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप से बुक करा सकते हैं या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
कितने समय के लिए उपलब्ध होगा ये खास एडिशन?
क्या खास होगा इस ड्रीम एडिशन में?
अब सबसे जरूरी चीज के बारे में बात कर लेते हैं कि Alto K10, S-Presso और Celerio के इस खास अपकमिंग ड्रीम एडीशन में लोगों को क्या नया मिलेगी. लोग यह जानना चाहेंगे के इस एडीशन में क्या चेंजेस किए जाएंगे. ड्रीम एडिशन में कुछ खास कॉस्मेटिक बदलाव होंगे, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से बेहतर बनाएंगे. इसमें स्पेशल बैजिंग होगी ताकि आप आसानी से पहचान सकें. हर मॉडल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा, लेकिन इसके साथ ही लोगों को कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलेंगे. इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा.
कंपनी का क्या कहना है?
कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी का कहना है कि “कई जगहों पर RTO रजिस्ट्रेशन चार्ज 5 लाख रुपये पर बदल जाता है, इसलिए हमने इस खास एडिशन की कीमत 4.99 लाख रुपये रखी है ताकि ग्राहकों को किफायती दाम में गाड़ी मिल सके. हमारा लक्ष्य इस सेगमेंट में ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा करना है.
Source : https://zeenews.india.com/hindi/auto-news/maruti-suzuki-launch-dream-edition-of-alto-k10-s-presso-celerio-know-features/2276529