66.3% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ इस कंपनी का शेयर, जानें अभी क्या

रीन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त सपोर्ट देखने को मिला था। 4321.44 रुपये के इश्यू साइज वाले इस आईपीओ को कुल 76.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
Waaree Energies IPO: पिछले हफ्ते 21 अक्टूबर को खुला और 23 अक्टूबर को बंद हुआ वारी एनर्जीज़ का आईपीओ आज शेयर बाजार में बंपर प्रीमियम के साथ लिस्ट हो गया। वारी एनर्जीज़ के शेयर एनएसई पर 66.3 प्रतिशत के छप्परफाड़ प्रीमियम के साथ 2500 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। छप्परफाड़ प्रीमियम के साथ लिस्ट होने के बाद भी कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली और एनएसई पर ये 2624.40 रुपये के भाव तक पहुंचा। 

प्रॉफिट बुकिंग की वजह से गिरा भाव

फिलहाल कंपनी के शेयरों में कमजोरी दिख रही है। प्रॉफिट बुकिंग के चलते सुबह 11.08 बजे तक वारी एनर्जीज़ के शेयर एनएसई पर लिस्टिंग प्राइस से 2.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2443.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। बताते चलें कि कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 1427 रुपये से 1503 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था और 1503 रुपये के भाव पर शेयर अलॉट किया था।

वारी एनर्जीज़ के आईपीओ को मिला था 76.44 गुना सब्सक्रिप्शन

रीन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त सपोर्ट देखने को मिला था। 4321.44 रुपये के इश्यू साइज वाले इस आईपीओ को कुल 76.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इस आईपीओ के लिए सबसे ज्यादा QIB ने 215.03 गुना सब्सक्राइब किया था, जबकि रिटेल इंवेस्टर्स ने 11.27 गुना सब्सक्राइब किया था। 

भारत में 5 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट ऑपरेट कर रही है कंपनी

कंपनी ने 4321.44 रुपये में से 3600.00 करोड़ रुपये के 2,39,52,095 नए शेयर जारी किए हैं। जबकि कंपनी के प्रोमोटरों ने 721.44 करोड़ रुपये के 48,00,000 शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए हैं। वारी एनर्जीज़ आईपीओ से आए पैसों से ओडिशा में 6 गीगा वॉट की क्षमता वाला प्लांट लगाएगी- जहां सोलर सेल, पीवी मॉड्यूल्स जैसी चीजों का निर्माण किया जाएगा। कंपनी फिलहाल देशभर में कुल 5 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स ऑपरेट कर रही है।

Source : https://www.indiatv.in/paisa/ipo/waaree-energies-ipo-lists-with-66-3-percent-premium-on-nse-check-current-share-price-2024-10-28-1086622

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *