Droneacharya Aerial का शेयर ग्रे मार्केट में 120 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि नामी कंपनियों के आईपीओ का रिस्पांस ठंडा है.
Droneacharya Aerial Innovations: ग्रे मार्केट में जहां नामी गिरामी कंपनियों या मेनबोर्ड आईपीओ को लेकर रिस्पांस ठंडा पड़ा हुआ है, एक माइक्रोकैप कंपनी का शेयर सब पर भारी दिख रहा है. पुणे बेस्ड ड्रोन स्टार्ट अप कंपनी ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन (Droneacharya Aerial Innovations) के अनलिस्टेंड शेयरों का ग्रे मार्केट में जमकर क्रेज है. Droneacharya Aerial का आईपीओ आज यानी 13 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और इसमें 15 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है. यह एक एसएमई आईपीओ है. इश्यू के पहले ही दिन शेयर ग्रे मार्केट में 120 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. Sula Vineyards, Abans Holdings और Landmark Cars जैसे मेनबोर्ड आईपीओ को लेकर रिस्पांस इंडा है.
लिस्टिंग पर मिल सकता है डबल रिटर्न
Droneacharya Aerial का अनलिस्टेंड शेयर अभी ग्रे मार्केट में 65 रुपये के प्रीमियम पर है. जबकि आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 54 रुपये है. इस जिहाज से लिस्टिंग पर शेयर 120 फीसदी रिटर्न दे सकता है. यह एसएमई आईपीओ है और इसमें निवेशकों को 2000 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगानी होगी. यानी कम से कम 108,000 रुपये निवेश करना होगी. इस आईपीओ की लिस्टिंग BSE SME इंडेक्स पर होगी.
ग्रे मार्केट में अन्य का हाल
IPO Name | Type | IPO GMP (rs) | IPO Price (rs) | Listing Gains |
Sula Vineyards | Mainline | 30 | 357 | 8% |
Abans Holdings | Mainline | 10 | 270 | 4% |
Landmark Cars | Mainline | 20 | 506 | 4% |
Droneacharya Aerial | BSE SME | 65 | 54 | 120% |
Arham Technologies | NSE SME | 40 | 43 | 95% |
PNGS Gargi Fashion Jewellery | BSE SME | 15 | 30 | 50% |
All E Technologies | NSE SME | 70 | 90 | 78% |
मेनबोर्ड आईपीओ को लेकर ठंडा रिस्पांस
Sula Vineyards और Abans Holdings का मेनबोर्ड आईपीओ 12 दिसंब को खुला है और उनके शेयर ग्रे मार्केट में 8 फीसदी और 4 फीसदी प्रीमियम पर हैं. जबकि Landmark Cars का मेनबोर्ड आईपीओ 13 दिसंबर को खुला है. ग्रे मार्केट में यह 4 फीसदी प्रीमियम पर है.
Droneacharya Aerial आईपीओ की डिटेल
Droneacharya Aerial के आईपीओ का साइज 33.97 करोड़ है. इसमें 62,90,000 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. रिटेल निवेशकों के लिए 20.92 लाख शेयर रिजर्व हैं. QIB के लिए 11.94 लाख और HNI के लिए 8.98 लाख शेयर रिजर्व हैं.