पेटीएम के शेयर बायबैक प्लान को मंजूरी:810 रुपए की कीमत पर 850 करोड़ रुपए के शेयर वापस खरीदेगी कंपनी

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने 12 दिसंबर को 850 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक प्लान को मंजूरी दी है। इसमें बायबैक टैक्स और अन्य ट्रांजैक्शन कॉस्ट शामिल नहीं है। 810 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर और 6 महीने की अधिकतम अवधि के भीतर ये शेयर ओपन मार्केट से खरीदे जाएंगे। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को इस बारे में जानकारी दी है।

पेटीएम ने कहा कि मैक्सिमम बायबैक प्राइस और मैक्सिमम बायबैक साइज पर वापस खरीदे गए शेयरों का इंडिकेटिव मैक्सिमम नंबर 10,493,827 होगा। यह मार्च 2022 तक कंपनी का पेड-अप शेयर कैपिटल का लगभग 1.62% है। 850 करोड़ रुपए के फुल बायबैक और बायबैक टैक्स मिलाकर कुल रकम लगभग 1,048 करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाएगी।

करीब 50% प्रीमियम पर बायबैक
बायबैक प्राइस मंगलवार की क्लोजिंग प्राइस से करीब 50% के प्रीमियम पर है। पेटीएम के शेयरों का इश्यू प्राइस 2,150 रुपए था। 18 नवंबर 2021 को इसकी लिस्टिंग करीब 10% डिस्काउंट पर 1,950 रुपए में हुई थी। 13 दिसंबर 2022 को ये शेयर 539.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। यानी इश्यू प्राइस से ये शेयर अभी भी 70% से ज्यादा नीचे है।

शेयर बायबैक क्या होता है?
शेयर बायबैक में कंपनियां अपने ही शेयरों को पब्लिक से वापस खरीदती हैं। आमतौर पर कंपनियां शेयर बायबैक में शेयर की मौजूदा कीमत पर प्रीमियम देती हैं। कंपनियां को अपने शेयर वापस खरीदने का मुख्य कारण अपने शेयरधारकों के लिए वैल्यू बनाना है। यहां, वैल्यू का मतलब शेयर की बढ़ती कीमत से है। बायबैक में कंपनी किसी भी शेयरहोल्डर पर अपने शेयर बेचने के लिए दबाव नहीं बना सकती है।

Source: https://money.bhaskar.com/business/news/paytm-announces-rs-850-crore-buyback-priced-at-rs-810-per-share-130677781.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *