भारत में रेडी टू कुक फूड सेगमेंट का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और उम्मीद है कि आने वाले समय में यह तेज गति से ग्रोथ करता रहेगा
नई दिल्ली: विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग ने केरल के स्पाइस मैन्युफैक्चरिंग फर्म निर्परा को खरीदने की जानकारी दी है. विप्रो इंटरप्राइजेज की सहयोगी कंपनी विप्रो कंज्यूमर केयर पैकेज्ड और रेडी टू कुक फूड सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहती है, इसलिए केरल की इस कंपनी को खरीदा गया है. विप्रो कंज्यूमर केयर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विनीत अग्रवाल ने कहा, “निर्परा के रूप में हमने 13वीं कंपनी खरीदी है जो हमें मसाले और रेडी टू कुक फूड सेगमेंट में कदम जमाने में मदद करेगा.”
भारत में रेडी टू कुक फूड सेगमेंट का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और उम्मीद है कि आने वाले समय में यह तेज गति से ग्रोथ करता रहेगा. अग्रवाल ने कहा कि उनके स्पाइस बिजनेस का 63 फीसदी हिस्सा केरल से आता है जबकि बाकी 8 फीसदी पूरे भारत से आता है. इंटरनेशनल मार्केट से उसके मसाले के कारोबार का करीब 30 फीसदी हिस्सा आता है.
अग्रवाल ने कहा कि निर्परा का कुल रेवेन्यू करीब ₹100 करोड़ है. यह डील इस बात पर निर्भर करती है कि अगले 1 साल में निर्परा के अधिग्रहण के बाद कितने ब्रांड लॉन्च किए जा सकते हैं और उनसे कितनी कमाई हो सकती है. इस मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक निर्परा का अधिग्रहण 200 से ₹250 करोड़ में किया गया है.
निर्परा केरल की लोकप्रिय मसाला कंपनी और राइस ट्रेडिंग फर्म है. इसकी स्थापना सन 1976 में हुई थी. अर्नाकुलम के केकेआर ग्रुप ऑफ कंपनीज के पास निर्परा का मालिकाना हक है. निर्परा सांभर पाउडर और चिकन मसाला जैसे प्रोडक्ट के मामले में केरल के बड़े ब्रांड में से एक है. अग्रवाल ने कहा, “कंपनी पिछले तीन-चार साल से बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही है. कोरोना संक्रमण के बाद कंपनी का कारोबार ठीक नहीं चल रहा है. पिछले 6 महीने से कंपनी का कामकाज बंद पड़ा हुआ है, हम अगले 1 महीने में कंपनी के प्लांट से प्रोडक्शन शुरू कर देंगे.”
भारत में मसाले और रेडी टू कुक फूड सेगमेंट का कारोबार ₹70000 करोड़ का है और इसमें संगठित क्षेत्र की हिस्सेदारी सिर्फ 12 फीसदी है. विप्रो कंज्यूमर केयर के फूड बिजनेस के प्रेसिडेंट अनिल चुग ने कहा है कि कंपनी इस तरह के रणनीतिक अधिग्रहण के जरिए कारोबार बढ़ाना चाहती है.
Source: https://hindi.economictimes.com/news/wipro-consumer-acquires-kerala-based-packaged-food-brand-nirapara/articleshow/96362256.cms