टाटा ग्रुप के पास जाने के बाद जमकर शॉपिंग कर रहा एयर इंडिया, विमानों का इतना बड़ा ऑर्डर कि चौंक जाएंगे आप

Air India buying new planes : टाटा ग्रुप के पास जाने के बाद एयर इंडिया नए विमानों पर जमकर निवेश कर रहा है। एयरलाइन 500 नए विमानों का ऑर्डर देने जा रही है। एयरलाइन इंडस्ट्री में आ रही रिकवरी का एयर इंडिया जमकर फायदा उठाना चाहती है। इन विमानों में एयरबस और बोइंग के विमान शामिल हैं।

नई दिल्ली : टाटा ग्रुप (Tata Group) के पास जाने के बाद से एयर इंडिया (Air India) लगातार विस्तार योजनाओं पर काम कर रही है। यह एयरलाइन अपने विमानों की संख्या में भारी बढ़ोतरी कर रही है। एयर इंडिया करीब 500 विमानों का ऑर्डर दे रही है। महामारी के बाद एयरलाइन इंडस्ट्री (Airline Industry) में अच्छी रिकवरी हो रही है। एयर इंडिया इसका पूरा फायदा उठाना चाहती है। एयरक्राफ्ट लीज पर देने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनी ने सोमवार को इस ऑर्डर के बारे में जानकारी दी है। एयरलीज कॉर्प के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन Steven Udvar-Hazy ने एयरलाइन इकनॉमिक्स कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इंडस्ट्री में आ रही रिकवरी को देखते हुए एयरलाइन्स से बड़े ऑर्डर्स मिल रहे हैं। ये एयरलाइन्स इस रिकवरी का भरपूर फायदा उठाना चाहती हैं। एयरलाइन्स इस समय पॉजिटिव ट्रेंड देख रही हैं।’

भारत से 500 विमानों के ऑर्डर

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास 500 विमानों का ऑर्डर भारत से आ रहा है। इनमें 400 नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट्स हैं। इनमें एयरबस A320neos, A321neos और बोइंग 737 MAXs शामिल हैं। वहीं, 100 वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट्स हैं। इनमें बोइंग 787s, 777X, कुछ 777 freighters और एयरबस A350s शामिल हैं।’

दिसंबर में आई थी जानकारी

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दिसंबर में अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि एयर इंडिया 500 विमानों के ऑर्डर देने के करीब है। इसके बाद यह कॉमेंट इस प्लांड ऑर्डर को लेकर पहला सार्वजनिक संकेत है। टाटा ग्रुप में जाने के बाद एयर इंडिया का तेजी से विस्तार हो रहा है।

इंजन निर्माताओं से चल रही बात

इंडस्ट्री सोर्सेज का कहना है कि प्रस्तावित सौदे को अंतिम रूप देना इंजन निर्माताओं के साथ चल रही बातचीत पर निर्भर करता है। एयर इंडिया ने इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है। एयरबस और बोइंग ने भी तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। यूनाइटेड एयरलाइंस ने हाल ही में 200 बड़े और छोटे विमानों का ऑर्डर दिया है। चीन ने पिछले साल एयरबस जेट के लिए ब्लॉक ऑर्डर दिया था।

Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/air-india-owned-by-tata-group-set-to-order-around-500-planes/articleshow/97046765.cms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *