Air India में मर्ज होगी Vistara, ‘महाराजा’ की झोली में एक और विमान कंपनी, सिंगापुर एयरलाइंस बोर्ड ने दी मंजूरी

Air India Vistara Merger: सिंगापुर एयरलाइंस बोर्ड ने एयर इंडिया के साथ विस्तारा के मर्जर की मंजूरी दे दी है. यह सौदा मार्च 2024 तक पूरा हो जाएगा.

Air India Vistara Merger: टाटा ग्रुप (Tata Group) एक और एयरलाइन कंपनी का संचालन अपने हाथ में लेने जा रही है. मार्च 2024 तक एयर इंडिया (Air India) में विस्तारा एयरलाइंस का मर्जर हो जाएगा. सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) के बोर्ड ने टाटा संस (Tata Sons) के साथ इस सौदे के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. सिंगापुर एयरलाइंस ने इस सौदे के लिए एयर इंडिया में 20,585 मिलियन रुपये का निवेश करेगी. जिसके बदले उसे Air India के सभी प्रमुख मार्केट सेगमेंट में 25.1 फीसदी की हिस्सेदारी मिलेगी. SIA और TATA का लक्ष्य इस मर्जर को 2024 तक पूरा कर लेना है.

विस्तारा एयरलाइन (Vistara) में सिंगापुर एयरलाइन (Singapore Airlines) के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि 51 फीसदी हिस्सेदारी टाटा ग्रुप के पास है. इस सौदे को मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाना है.

बन जाएगी दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन

Vistara के Air India में मर्जर होने के बाद यह देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन जाएगी. टाटा ग्रुप (Tata Group) विस्तारा के एयर इंडिया में मर्जर के अलावा ‘एयरएशिया इंडिया’ (AirAsia India) का ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express)’ में मर्जर करने के बारे में भी विचार कर रहा है. इस मर्जर को कॉम्पिटिशन कमीशन से मंजूरी मिल चुकी है.

Source: https://www.zeebiz.com/hindi/companies/vistara-to-merge-with-air-india-singapore-airlines-board-approved-merger-with-tata-sons-latest-update-106161

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *