Air Pollution: प्रदूषण से घुट रहा दम? Air Purifier खरीदते वक्त इन 3 बातों का रखें ध्यान…

प्रदूषण ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, बढ़ते प्रदूषण के स्तर की वजह से सांस तक लेना मुश्किल होता जा रहा है. आप भी अगर घर के लिए Air Purifier खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए आपको तीन जरूरी बातों के बारे में जानकारी देते हैं जो आपको पता होनी चाहिए.

Air Pollution का स्तर बढ़ रहा है, स्वच्छ हवा नहीं मिलने के कारण कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो वहीं कुछ लोगों का दम भी घुटने लगा है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए हर किसी के ज़हन में बस एक ही ख्याल आता है कि घर के लिए Air Purifier खरीद लेते हैं.

आप भी अगर घर के लिए Air Purifier खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ जरूरी बातें हैं जो पहले ही आपको पता होनी चाहिए. हम आज आपको 3 ऐसी बातों के बारे में बताएंगे जो अगर आपको नहीं पता तो आपका बड़ा नुकसान भी हो सकता है.

एयर प्यूरिफायर अलग-अलग साइज और अलग-अलग कवरेज एरिया के साथ आते हैं, ऐसे में अपने रूम के साइज के हिसाब से एयर प्यूरिफायर को चुने. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो हो सकता है कि आप छोटा एयर प्यूरिफायर खरीद लें और आपका रूम साइज बड़ा हो तो ऐसे में एयर प्यूरिफायर आपके किसी काम का नहीं होगा और आपका नुकसान हो सकता है.

CADR Rating

क्या है CADR? इसका मतलब है क्लीन एयर डिलीवरी रेट, ये रेटिंग बताती है कि एयर प्यूरिफायर एक घंटे में कितनी हवा को क्लीन करने में सक्षम है. इसका मतलब जितना ज्यादी CADR रेटिंग उतनी ही तेजी से एयर प्यूरिफायर हवा को क्लीन करेगा. एयर प्यूरिफायर खरीदते वक्त ऐसे डिवाइस को चुने जो ज्यादा रेटिंग के साथ आता हो.

HEPA Filter

एयर प्यूरिफायर में ये फिल्टर बेहद ही काम की चीज है, ये फिल्टर छोटे से छोटे प्रदूषित कण को रिमूव करने में आपकी मदद करेगा. एयर प्यूरिफायर खरीदते वक्त इस बात पर जरूर गौर करें कि जो डिवाइस आप चुन रहे हैं उसमें HEPA Filter है या नहीं.

SOURCE :https://www.tv9hindi.com/technology/delhi-pollution-before-buying-air-purifier-keep-these-5-things-in-mind-2208552.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *