उभरते हुए भारतीय बिजनेस तथा स्टार्टअप जो कंज्यूमर प्रोडक्ट के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके लिए प्रोपेल एक्सेलेरेटर बेहद जरूरी समर्थन प्रदान करता है/
नई दिल्ली: Amazon India ने एमेजॉन ग्लोबल सेलिंग प्रोपेल स्टार्टअप एक्सेलेरेटर (प्रोपेल एक्सेलेरेटर) सीजन-2 के विजेताओं के नामों की घोषणा कर दी है. सोलथ्रेड्स, ईकोराइट और गो देसी प्रोपेल एक्सेलेरेटर सीजन-2 के विजेता के रूप में चुने गए. इन तीन विजेताओं को 100K डॉलर की इक्विटी-फ्री और 300K डॉलर का AWS एक्टिवेट क्रेडिट पुरस्कार के रूप में प्राप्त हुआ.
स्टार्टअप्स को मिलती है मदद
उभरते हुए भारतीय बिजनेस तथा स्टार्टअप जो कंज्यूमर प्रोडक्ट के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके लिए प्रोपेल एक्सेलेरेटर बेहद जरूरी समर्थन प्रदान करता है ताकि ये ब्रांड्स वैश्विक स्तर पर अपने पैर जमा सकें. इन सभी बिजनेस एवं स्टार्टअप्स को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च करने एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कंज्यूमर प्रोडक्ट बनाने हेतु एमेजॉन का ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम पूरी तरह से समर्पित है. प्रोपेल एक्सेलेरेटर का दूसरा सीजन फरवरी 2022 में एक्सेल, डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स, फायरसाइड वेंचर्स और सिकोइया कैपिटल इंडिया के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया था.
1000 स्टार्टअप ने लिया था हिस्सा
पूरे भारत से लगभग 1000 स्टार्टअप तथा ब्रांड्स ने प्रोपेल एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के लिए आवेदन किया था, जिनमें से सबसे बेहतरीन शीर्ष 15 ग्रांट्स एवं स्टार्टअप को फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया. चुने गए स्टार्टअप में अल्मो, आविष्कार, बेलोरा, इकोराइट, एस्के, गो देसी, ग्रीनक्योर, हैथमिक, आईवीआई, मास्टरचो, मिनिमलिस्ट, शुमी, स्लीपी आउल कॉफी, सोलेथ्रेड्स और द आर्टमेंट आदि शामिल रहे.
15 फाइनलिस्ट चुने गए थे
चुने गए 15 फाइनलिस्ट ने बेहद संजीदा एवं प्रतिष्ठित जूरी के सामने अपने बिजनेस प्रपोजिशन प्रस्तुत किए. जूरी में प्रयाग मोहंती, फायरसाइड वेंचर्स के प्रिंसिपल, अभिषेक मोहन, सिकोइया कैपिटल इंडिया के प्रिंसिपल, राधिका अनंत, वीपी, एक्सेल, हरिहरन प्रेमकुमार, हेड, इंडिया बिजनेस, डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स और प्रीथम एन, प्रिंसिपल, एमेजॉन संभव वेंचर फंड एंड कॉर्पोरेट डेवलपमेंट आदि शामिल रहे. इस जूरी पैनल ने विभिन्न मापदंडों पर प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया, जिसमें एक दमदार बिजनेस प्लान / मॉडल, बिजनेस आइडिया तथा स्केलेबिलिटी का मूल्यांकन किया गया.
सरकारी प्राथमिकताओं पर जोर दे रही है Amazon
दीपक बागला, एमडी एंड सीईओ, इन्वेस्ट इंडिया ने प्रोपेल एक्सेलेरेटर सीजन-2 के विजेताओं की घोषणा करते हुए कहा, “आज भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत को इनोवेशन एवं एंटरप्रेन्योरशिप में अग्रणी बना रहे हैं. डिजिटलीकरण के कारण भारतीय बिजनेस के लिए पहुंच तथा नए अवसर बहुत तेजी से खुल रहे हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि एमेजॉन मुख्य रूप से 3 सरकारी प्राथमिकताओं पर जोर दे रही है- स्टार्टअप, नई तकनीकों को अपनाना तथा निर्यात को बढ़ावा देना. मुझे पूरा यकीन है कि प्रोपेल एक्सेलेरेटर जैसे कार्यक्रम हमें उभरते हुए बिजनेस एवं एमएसएमई को वैश्विक स्तर पर आगे लाने में सहायता करेंगे.”
20 बिलियन डॉलर का लक्ष्य
अमित अग्रवाल, एसवीपी इंडिया एंड इमर्जिंग मार्केट्स, एमेजॉन ने कहा, “प्रोपेल एक्सेलेरेटर को भारत के अंदर एंटरप्रेन्योरशिप एवं इनोवेशन को वैश्विक स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से बनाया गया है. इस प्रतियोगिता में हमने प्रतियोगियों के अंदर इनोवेशन के प्रति एक गहरा जोश देखा. हम इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं और सीजन-2 के सभी फाइनलिस्ट को बधाई देना चाहते हैं. प्रोपेल एक्सेलेरेटर की सच्ची सफलता ज्यादा से ज्यादा स्टार्टअप और डी2सी ब्रांड्स को वैश्विक स्तर पर बाजारों में लांच होने में दिखती है. इस कार्यक्रम के द्वारा 2025 तक कुल निर्यात में 20 बिलियन डॉलर के लक्ष्य को हासिल करने का हमारा दृष्टिकोण भारत सरकार के लोकल तथा ग्लोबल दृष्टिकोण के अनुरूप है.”
क्या है एमेजॉन ग्लोबल सेलिंग प्रोपेल एक्सेलेरेटर
इस कार्यक्रम को जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था. एमेजॉन ग्लोबल सेलिंग प्रोपेल एक्सेलेरेटर को कंज्यूमर प्रोडक्ट के क्षेत्र में शुरू हो रहे स्टार्टअप्स को वैश्विक स्तर पर लाने तथा उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया था. इस कार्यक्रम के अंतर्गत चुने हुए स्टार्टअप्स को इंडस्ट्री लीडर्स के साथ 1:1 मेंटरशिप प्राप्त होती है. साथ ही इन स्टार्टअप्स को निवेशकों से मिलने तथा वैश्विक स्तर पर उनका समर्थन प्राप्त करने में भी सहायता प्राप्त होती है. स्लर्रप फार्म, सिरोना और वेलबीइंग न्यूट्रिशन 2021 में कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के विजेता थे.
क्या है AWS एक्टिव क्रेडिट
प्रोपेल एक्सेलेरेटर सीजन-2 के विजेताओं को AWS एक्टिवेट प्रोग्राम के माध्यम से क्लाउड कंप्यूटिंग क्रेडिट में कुल मिलाकर 300K डॉलर की राशि मिलेगी. इस प्रोग्राम के माध्यम से बिल्कुल नए शुरू हो रहे स्टार्टअप को कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं, जिनमें AWS क्रेडिट, तकनीकी सहायता तथा प्रशिक्षण आदि शामिल हैं. अन्य सभी फाइनलिस्ट को EWS एक्टिवेट क्रेडिट में कुल मिलाकर 600K डॉलर की धनराशि प्राप्त होगी.
Source:- https://www.bwhindi.com/business-news/amazon-india-announced-the-names-of-the-winners-these-three-won-52308.html