Amazon और Flipkart को टक्कर दे रहीं ये वेबसाइट्स, बेच रहीं इतना सस्ता सामान नहीं कर पाएंगे यकीन

Online Shopping Website: अगर आप किफायती कीमत में बेस्ट प्रोडक्ट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ तगड़ी वेबसाइट्स लेकर आए हैं जो किफायती सामान बेस्ट प्राइज में बेच रही हैं. 

Cheapest Online Shopping: भारत में वैसे तो शॉपिंग साइट्स की भरमार है और इनमें से कुछ सस्ता सामान भी बेचती हैं जिसकी क्वॉलिटी घटिया होती है, वहीं कुछ वेबसाइट्स डिस्प्ले में कोई और प्रोडक्ट दिखाती हैं और भेजती कोई और प्रोडक्ट हैं. हालांकि आप अगर क्वॉलिटी प्रोडक्ट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जिनकी कीमत भी कम हो तो आपको आज हम ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही सस्ता सामान बेच रही हैं और इनकी क्वॉलिटी भी काफी अच्छी है. अगर आप इन वेबसाइट्स के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इनके बारे में बताने जा रहे हैं. 

शॉप्सी 

शॉप्सी पर भी मीशो की तरह की सस्ता समान बेचा जा रहा है. अब अगर आप लोग सोच रहे हैं कि आखिर ऐसा होता क्यों है तो बता दें कि शॉप्सी भी सीधे सेलर से सामान लेते हैं और इन्हें किफायती कीमत में अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाते हैं जिससे क्वॉलिटी भी बनी रहती है साथ ही प्रोडक्ट की कीमत भी कम रहती है. 

जेम 

जेम एक सरकारी ऑनलाइन मार्केटप्लेस हैं, इसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे, यहां पर कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो किसी अन्य वेबसाइट की तुलना में काफी ज्यादा सस्ते बेचे जाते हैं. इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आप भी इससे शॉपिंग कर सकते हैं और अपनी काफी बचत भी कर सकते हैं. ज्यादातर लोगों ने शायद इस वेबसाइट का नाम भी नहीं सुना होगा. 

मीशो

 मीशो एक ऐसा ऑनलाइन मार्केट प्लेस है जहां से आप अन्य ऑनलाइन मार्केट प्लेस की तुलना में काफी सस्ता सामान परचेज कर सकते हैं. अगर आपको क्वॉलिटी को लेकर संशय है तो हम आपको बता दें कि इस मामले में आपको शक करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां पर आपको अच्छे प्रोडक्ट्स ही दिए जाते हैं. इसके अगर आपके मन में प्रोडक्ट्स को लेकर किसी तरह का संशय है तो आप इसे आजमा भी सकते हैं. जितना हमने ट्राई किया है उस हिसाब से इस मार्केट प्लेस पर आपको अन्य पोर्टल्स की तुलना में 20 से 30 फीसदी सस्ता सामान ऑफर किया जाता है. 

Source:https://zeenews.india.com/hindi/technology/cheapest-product-on-these-websites-check-details-here/1322670

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *