बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त सपोर्ट मिला। मल्टीबैगर शेयर ने आज निवेशकों को मालामाल कर दिया।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने निवेशकों का दिल खुश कर दिया। कंपनी के शेयर सोमवार को 114 प्रतिशत के धमाकेदार प्रीमियम पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर बीएसई पर ₹150 प्रति शेयर पर लिस्टेड हुए, जो ₹70 प्रति शेयर के निर्गम मूल्य से 114.29% अधिक है। एनएसई पर बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की कीमत 114.29% अधिक प्रीमियम के साथ ₹150 प्रति शेयर पर कारोबार शुरू हुई।
आईपीओ को मिला था जबदरस्त सपोर्ट
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 6,560 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। इसमें इस आईपीओ को कुल 3.23 लाख करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन मिला। शेयरों का आवंटन इश्यू बंद होने के एक दिन बाद यानी 11 सितंबर को 12 सितंबर को अंतिम रूप दिया गया। प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों के अनुसार, बजाज हाउसिंग फाइनेंस भारत में दूसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है, जो एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से पीछे है।
Source : https://www.indiatv.in/paisa/market/bajaj-housing-finance-share-listed-with-114-percent-premium-in-the-share-market-check-current-stock-price-2024-09-16-1075846