Bisleri से डील के बाद Tata कैसे कायम करेगी अपनी बादशाहत, एक्सपर्ट दीपन मेहता से जानिए

Dipan Mehta Tips: अनुमान के मुताबिक रमेश चौहान ने बिसलेरी कंपनी को 6 से 7 हजार रुपए के बीच टाटा कंज्यूमर के साथ डील किया है. वाटर पैकेज बोतल के स्पेस में बिसलेरी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी मजबूत माना जाता है.

नई दिल्लीः टाटा कंज्यूमर (Tata consumer) और बिसलेरी (Bisleri) डील पर मार्केट के एक्सपर्ट दीपन मेहता कहते हैं कि टाटा समूह के लिए बड़ी डील साबित होगी. एक्सपर्ट के अनुसार बिसलेरी के पास एक अच्छा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. जिसका फायदा टाटा समूह उठा सकता है. टाटा की एक सब्सिडरी पहले ही हिमालयन पानी का प्रोडक्शन करती है. इस डील के बाद से पीने के पानी स्पेस में टाटा और कई तरह के प्रोडक्ट के साथ मार्केट में तेजी से बढ़ेगी.

बिसलेरी का आगे क्या होगा
एक्सपर्ट मेहता के अनुसार इस डील के बाद टाटा कंपनी बिसलेरी के मैनेजमेंट के साथ मिलकर अगले 2 साल तक काम करती रहेगी. टाटा कंज्यूमर के अंदर आने की वजह से बिसलेरी के ड्रिंकिंग वाटर को लेकर कई सारे नए इनोवेशन देखें जाएंगे. बिसलेरी अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और टाटा मैनेजमेंट के अंडर होने के वजह से ड्रिंकिंग वॉटर मार्केट में काफी आक्रमक रूप से आगे बढ़ने की उम्मीद है. एक्सपर्ट मेहता मानते हैं कि इस अधिग्रहण से दोनों कंपनियों का ही फायदा है.

बिसलेरी को संभालने वाला कोई नहीं
टाटा कंज्यूमर और बिसलेरी के इस डील से सवाल यह उठता है कि आखिर बिसलेरी कंपनी आज बिकने के कगार पर क्यों खड़ी हो गई है. तो आपको बता दें कि कंपनी के प्रमोटर रमेश चौहान 82 साल के हो चुके हैं. उनकी तबीयत नाजुक रहती है. जिस वजह वह आगे नहीं संभाल पाएंगे. इसके अलावा मीडिया में यह भी खबर चल रही है कि कंपनी को संभालने वाला कोई उत्तराधिकारी मिल रहा है. रमेश चौहान की बेटी जयंती है जो इस बिजनेस को संभालने में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं रखती हैं.

बैंकिंग पर मेहता का व्यू
जैसा कि बैंकिंग सेक्टर (Banking sector) पर एक्सपर्ट मेहता भी अन्य दूसरे मार्केट एक्सपर्ट की तरह ही पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. एक्सपर्ट मेहता के अनुसार बैंकिंग सेक्टर का भविष्य आने वाले कई तिमाहियों में अच्छा प्रदर्शन करती रहेगी. एक्सपर्ट मानते हैं कि बैंकिंग सेक्टर में क्रेडिट की मांग बढ़ोतरी, क्रेडिट की लागत, एनपीए में सुधार हो रहा है. जिस वजह से बैंक के प्रति उनका उनका सेंटीमेंट पॉजिटिव है. एक्सपर्ट के अनुसार एचडीएफसी (HDFC Bank) आईसीआईसीआई (ICICI), एक्सिस बैंक (Axis Bank), कोटक बैंक (Kotak Bank) आने वाली तिमाही में अच्छे प्रदर्शन कर सकते हैं.

Source: https://hindi.economictimes.com/markets/sujhav/expert-deepan-mehta-explains-how-tata-consumer-will-establish-its-dominance-in-the-market-after-the-deal-with-bisleri/articleshow/95757622.cms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *