Changes from 1st December : गैस सिलेंडर से लेकर क्रेडिट कार्ड तक

Changes from 1st December : ट्राई ने सेवा प्रदाताओं को संदेश भेजने वाले की पहचान सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य आदेश दिया है। ट्राई ने स्पैम कॉल और संदेशों पर लगाम लगाने के लिए यह आदेश जारी किया है।
Changes from 1st December : नवंबर का महीना खत्म हो रहा है और साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर शुरू होने वाला है। हर महीने देश में कुछ ऐसे बदलाव होते हैं, जो आपकी जेब पर असर डालते हैं। दिसंबर में भी कुछ ऐसे बदलाव होने वाले हैं। इन बदलावों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर ओटीपी स्कैम और क्रेडिट कार्ड से जुड़े बदलाव शामिल हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

रसोई गैस सिलेंडर के दाम

सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर के दाम तय करती हैं। इस बार भी ऐसा होने वाला है। अब कीमतों में बढ़ोतरी या गिरावट कुछ भी हो सकती है या दाम यथावत भी रखे जा सकते हैं। इस फैसले का सीधा असर करोड़ों परिवारों पर पड़ने वाला है। नवंबर महीने की पहली तारीख को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया था। इस बार 14 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में संशोधन किया जा सकता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए भी 1 दिसंबर से बदलाव होने जा रहा है। अगर आप डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजेक्शंस के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं, तो 1 दिसंबर से इसके लिए नये नियम लागू हो रहे हैं। एसबीआई कार्ड्स पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 48 क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं देंगे।

ट्राई का नया नियम

दूरसंचार नियामक ट्राई ने अनचाही कॉल एवं संदेशों (स्पैम) पर अंकुश लगाने के लिए दूरसंचार कंपनियों को एसएमएस का स्रोत सुनिश्चित करने संबंधी आदेश जारी किये हैं। ये 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगे। ट्राई ने सेवा प्रदाताओं को संदेश भेजने वाले की पहचान सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य आदेश दिया है। ट्राई ने स्पैम कॉल और संदेशों पर लगाम लगाने के लिए यह आदेश जारी किया है।

फ्री आधार अपडेट

अगर आप अपने आधार कार्ड में फोटो-पता जैसी डिटेल अपडेट करवाना चाहते हैं, तो 14 दिसंबर तक ऐसा फ्री में कर सकते हैं। इसके बाद आपको आधार कार्ड डिटेल अपडेट करवाने के लिए पैसा देना होगा। आप माय आधार पोर्टल पर जाकर अपनी आधार कार्ड की डिटेल अपडेट करवा सकते हैं।

बैंक हॉलीडे

दिसंबर में आपको बैंक ब्रांच जाकर कोई जरूर काम निपटाना है, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। दिसंबर महीने में अलग-अलग जोन में कुल 17 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।

Source : https://www.indiatv.in/paisa/business/from-otp-to-credit-card-these-changes-related-to-money-are-going-to-happen-in-december-2024-11-29-1094263

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *