Diwali 2024: गुरुवार को दीपों का उत्सव दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन करने से घर का भंडार सदैव धन-धान्य से भरा रहेगा। तो ज्योतिषि चिराग बेजान दारूवाला से जानिए दिवाली पूजा के शुभ मुहूर्त के बारे में।
Deepawali 2024 Puja Shubh Muhurat: दीपावली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और प्रमुख त्यौहार माना जाता है। घर में समृद्धि, सौभाग्य और संपदा की वर्षा होती रहे इसलिए हर व्यक्ति दिवाली की तैयारी में महीनों से जुट जाता है। दरअसल, मां लक्ष्मी का आगमन उसी घर में होता है, जहां साफ-सफाई रहती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली के दिन मां लक्ष्मी धरती लोक पर भ्रमण करने आती हैं। ऐसे में हर कोई माता लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए अपने घरों में विशेष तैयारी करते हैं। दिवाली के दिन जहां घरों को लाइट, झालर, फूल और दीयों से सजाया जाता है। दिवाली के दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश, देवी सरस्वती और कुबेर देवता की पूजा की जाती है। तो आइए ज्योतिषि चिराग बेजान दारूवाला से जानते हैं दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन किस मुहूर्त में करनी चाहिए।
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है। इस साल यह तिथि 31 अक्टूबर 2024 को पड़ रही है। 31 अक्टूबर को अमावस्या तिथि का आरंभ दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से होगा। अमावस्या तिथि समाप्त 1 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर होगा। बता दें कि प्रदोष काल में देवी लक्ष्मी की पूजा करना अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है। गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024 को प्रदोष काल के साथ-साथ पूरी रात अमावस्या रहेगी।
दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त
- ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4 बजकर 49 मिनट से सुबह 5 बजकर 41 मिनट तक
- सुबह: सुबह 5 बजकर 15 मिनट से सुबह 6 बजकर 32 मिनट तक
- अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 42 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक
- विजयी मुहूर्त: दोपहर 1 बजकर 55 मिनट से दोपहर 2 बजकर 39 मिनट तक
- दिवाली पूजा 2024 शुभ मुहूर्त- 31 अक्टूबर शाम 5 बजकर 36 मिनट से शाम 6 बजकर 16 मिनट तक
(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)
Source : https://www.indiatv.in/religion/festivals-diwali-2024-muhurat-and-time-know-deepawali-laxmi-pujan-shubh-muhurat-31-october-2024-10-30-1087258