E-Commerce Sales: फेस्टिव सीजन के पहले हफ्ते में ही ई-कॉमर्स सेल में 35% इजाफा, अनुमान से बेहतर रही बिक्री

फ्लिपकार्ट दावा किया है कि उसने पहली बार 40 लाख से ज्यादा कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ा है. कंपनी के मुताबिक 22 से 30 सितंबर तक चलने वाली सेल के दौरान उसके कस्टमर्स की संख्या एक अरब हो गई थी.

इस फेस्टिव सीजन के पहले ही हफ्ते में ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल में  35 फीसदी इजाफा देखने को मिला है. खास बात है कि इस बार लोगों ने पर्सनल केयर और इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट से जमकर खरीदारी की है. ई-कॉमर्स कंपनी Unicommerce के मुताबिक फेस्टिव सीजन के शुरुआती हफ्ते में ही सेल में भारी इजाफा देखने को मिला है, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले करीब 60% से ज्यादा है. 

इससे पहले strategy consulting फर्म Redseer के एक्सपर्ट्स ने ई-कॉमर्स कंपनियों के सकल व्यापारिक मूल्य (gross merchandise value) के 5.9 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना जताई थी. जबकि 22 से 25 सितंबर के बीच सेल में 60% का इजाफा देखा गया, जो उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन है. क्योंकि इस फेस्टिव सीजन में यानी सितंबर और अक्टूबर के बीच होने वाली सेल के बाद ई-कॉमर्स कंपनियों के GMV में 28% के इजाफे के साथ 11.8 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है.

22 से 25 सितंबर के दौरान हुई बिक्री में स्मार्टफोन की करीब 45% की हिस्सेदारी रही है, इसके लिए देश में 5G सर्विस सेवाओं के रोलआउट को बड़ी वजह माना जा रहा है. इसके साथ ही फ़ैशन की कैटगरी में तेज बिक्री देखी गई. 

एक बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी के एग्जीक्यूटिव ने बताया, “हम शुरुआत में सेल में बिक्री की स्थिति को लेकर चिंतित थे, लेकिन सेल में आये उछाल ने हमारी टेंशन को दूर कर दिया है. इस बार गैर-मेट्रो सिटी ने सेल में अहम भूमिका निभाई है, क्योंकि गैर मेट्रो सिटी के कस्टमर्स की संख्या में इजाफे का सीधा लाभ कंपनियों को हुआ है. हालांकि अभी उनकी एवरेज संख्या मेट्रो सिटी के मुकाबले में बहुत कम है.”

यूनिकॉमर्स ने कहा कि अनुमान के मुताबिक सेल के दौरान टियर -2 और 3 शहरों में तेज बिक्री देखी गई है. यूनिकॉमर्स ने दावा किया, “टियर -2 और टियर -3 दोनों को मिला दिया जाए तो बाजार में उनकी हिस्सेदारी लगभग 60% है, जो अत्यधिक ग्रोथ क्षमता दिखाता है.” 

आपको 59 रु के शेयर में क्‍यों लगाना चाहिए दांव? ग्रे मार्केट से भी बंपर लिस्टिंग के संकेत

ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने कहा कि उसने लगभग 33.4 मिलियन ऑर्डर के साथ अपनी सेल को खत्म कर दिया है, जिसमें साल-दर-साल 68% का इजाफा देखा गया है.  मीशो का average order value (AOV) करीब 300 रुपये रहा है.

फ्लिपकार्ट दावा किया है कि उसने पहली बार 40 लाख से ज्यादा कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ा है. कंपनी के मुताबिक 22 से 30 सितंबर तक चलने वाली सेल के दौरान उसके कस्टमर्स की संख्या एक अरब हो गई थी. 

Source:https://www.financialexpress.com/hindi/business-news/the-first-week-of-the-festive-season-e-commerce-sales-jumped-35-over-last-year/2698893/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *