कैट ने अपने पत्र में सीसीआई के एक ऑर्डर की तरफ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का ध्यान दिलाते हुए कहा है कि अमेजन (Amazon) पर फ्यूचर रिटेल के टेकओवर मामले में गलत जानकारी देने पर जुर्माना लगाया है.
नई दिल्ली. कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने नियमों के उल्लघंन को लेकर अमेजन (Amazon) के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा है. कैट ने लिखा है कि अमेजन ने देश में नियम-कानूनों को तोड़ा है और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के साथ धोखाधड़ी की है.
कैट ने अपने पत्र में सीसीआई (Competition Commission of India) के एक हालिया ऑर्डर की तरफ प्रधानमंत्री का ध्यान दिलाया है. कहा है कि CCI ने अमेजन पर Future Retail के टेकओवर मामले में गलत जानकारी देने पर 202 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. सीसीआई द्वारा लगाए गए जुर्माने के बाद अमेजन का गैरकानूनी काम पूरी तरह एक्सपोज हो गया है. सीसीआई के इस आदेश ने साबित किया है कि अमेजन लगातार सरकार के कानूनों और नीतियों को जानबूझकर तोड़ रहा है.
“प्रतिस्पर्धियों को खत्म करने के प्रयास में जुटा अमेजन”
कैट ने कहा कि अमेजन ई-कॉमर्स व्यापार और ऑफलाइन खुदरा व्यापार को नियंत्रित करने के लिए अपने छिपे हुए एजेंडे पर काम कर रहा है. साथ ही अपने बाजार प्रतिस्पर्धियों को खत्म करने के प्रयास में जुटा है. पिछले तीन साल से अधिक समय से कैट लगातार अमेजन की अवांछनीय व्यापारिक तरीकों का लगातार विरोध करता आ रहा है. कैट ने अपने पत्र में 9 बिंदुओ में विस्तार से अपनी मांग रखते हुए अमेजन पर एक्शन की मांग की है.
कैट ने पत्र में लिखा है कि भारत का ई-कॉमर्स और खुदरा व्यापार भारत में दूसरा सबसे बड़ा नियोक्ता है. देश में कृषि के बाद आपके ( PM Narendra Modi) आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल विजन को पूरा करने का दम इस सेक्टर में है. लिहाजा आपने निवेदन है कि संबंधित एजेंसियों को तत्काल प्रभावी एक्शन लेने का निर्देश दें.
कैट मुकाबले और संघर्ष के लिए है पूरी तरह से तैयार
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा है कि हम किसी भी विदेशी कम्पनी को स्वदेशी प्रतिस्पर्धा का सफाया करने की अनुमति नहीं देंगे. यह स्पष्ट है की जो भी कोई कम्पनी भारत के कानून एवं नियमों का पालन नहीं करेगी तो कैट मुकाबले एवं संघर्ष के लिए तैयार है.
‘भारतीय नियामकों को हल्के में ना लें विदेशी कंपनियां’
कैट ने कहा की यह आदेश सभी को एक कड़ा संदेश देता है कि भारतीय नियामकों को अब विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा हल्के में नहीं लिया जा सकता है. कैट ने संकेत दिया कि यूपी और पंजाब सहित आगामी पांच विधानसभा चुनावों में कानून के अनुसार अमेजॉन पर कार्रवाई की मांग व्यापारिक समुदाय के बीच एक प्रमुख मुद्दा हो सकता है.
Source : https://hindi.news18.com/news/business/cait-writes-to-pm-to-take-action-against-amazon-for-breaking-the-law-and-cheating-cci-pmgkp-3909668.html