Flipkart UPI भारत में हुआ लॉन्च, Paytm और PhonePe को मिलेगी कड़ी टक्कर, ऐसे करें एक्टिवेट

UPI Payments: भारत की सबसे लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक फ्लिपकार्ट ने भारत में यूपीआई सर्विस लॉन्च कर दी है. आइए हम आपको इस सर्विस को एक्टिवेट करने का तरीका बताते हैं.

Flipkart UPI: भारत में डिजिटल पेमेंट का चलन पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ा है, और लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यही कारण है कि पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, अमेज़न पे जैसे प्लेटफॉर्म्स का व्यापार भी तेजी से बढ़ रहा है. इस व्यापार में अब ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने भी कदम रख दिया है. फ्लिपकार्ट ने भी यूपीआई सर्विस लॉन्च कर दी है, जिसके जरिए यूज़र्स अपने सामान, सर्विस के लिए पेमेंट कर पाएंगे. 

फ्लिपकार्ट ने लॉन्च की पेमेंट सर्विस

फ्लिपकार्ट की यूपीआई सर्विस ठीक वैसे ही काम करेगी, जैसे कि ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न की यूपीआई सर्विस करती है. फ्लिपकार्ट भारत के सबसे लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म में से एक है, लिहाजा यूज़र्स इस प्लेटफॉर्म से खरीदारी करते हुए पेमेंट करने के लिए दूसरे यूपीआई का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब फ्लिपकार्ट के अपने यूपीआई के जरिए पेमेंट करना यूज़र्स के लिए काफी आसान हो जाएगा, और संभवत: इस पर उन्हें हमेशा कुछ ना कुछ ऑफर्स भी मिल सकते हैं.

फ्लिपकार्ट ने अपनी यूपीआई सर्विस के लिए एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की है, और अपनी इस सर्विस को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस पर लॉन्च कर दिया है. अगर आप फ्लिपकार्ट यूपीआई का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से इस ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल करना होगा और उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

फ्लिपकार्ट यूपीआई का कैसे करें इस्तेमाल?

  • फ्लिपकार्ट यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ्लिपकार्ट ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल करके ऐप खोलना होगा.
  • उसके बाद आपको होमपेज पर ‘Scan & Pay’ का एक नया ऑप्शन मिलेगा. आपको उस पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको MY UPI का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको अपने बैंक का नाम चुनना होगा.
  • उसके बाद आपको अपने बैंक की डिटेल डालनी होगी.
  • उसके बाद आपके बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालते ही आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा.
  • उसके बाद आप फ्लिपकार्ट यूपीआई के जरिए पैसों की ट्रांजैक्शन कर सकेंगे.

फ्लिपकार्ट यूपीआई के जरिए यूज़र्स किसी सामान को खरीदने के लिए पेमेंट, बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, पोस्टपेड बिल, मोबाइल रिचार्ज जैसे तमाम काम कर पाएंगे. आपको बता दें कि भारत की सबसे बड़ी पेमेंट कंपनी में से एक पेटीएम आजकल मुश्किलों का सामना कर रही है, क्योंकि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक को नियमों का उल्लंघन करने की वजह से बंद कर दिया है. ऐसे में फ्लिपकार्ट इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश कर रहा है और अपनी यूपीआई सर्विस लॉन्च करके यूज़र्स को पेमेंट का एक नया ऑप्शन दे दिया है.

SOURCE : https://www.abplive.com/technology/flipkart-upi-launches-in-india-to-take-on-paytm-phonepe-amazon-pay-and-google-pay-2629521

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *