Home Loan Interest Rate: घर लेने वालों को म‍िलेगी खुशखबरी! घटकर 6.6 प्रत‍िशत रह जाएगी होम लोन की ब्‍याज दर?

Home Loan Interest Rate: एसबीआई र‍िसर्च की तरफ से उम्‍मीद जताई गई क‍ि जून और अगस्‍त में रेपो रेट 75 बेस‍िस प्‍वाइंट तक नीचे जा सकता है. इसके बाद आरबीआई इसमें 50 से 75 बेस‍िस प्‍वाइंट की कटौती और कर सकता है. 

SBI Research Report: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अगले वित्तीय वर्ष (FY26) में ब्याज दर में बड़ी कटौती कर सकता है. इसका कारण महंगाई (इन्फ्लेशन) में कमी होना है. SBI रिसर्च की रिपोर्ट कहती है कि मार्च 2025 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) महंगाई 3.34% तक गिर गई, जो पिछले 67 महीने के दौरान सबसे कम है. इसका मुख्य कारण खाने-पीने की चीजों की कीमत में कमी है. अगले साल महंगाई में और ग‍िरावट आने की उम्मीद है. SBI की तरफ से अनुमान जताया गया क‍ि FY26 में औसत महंगाई 4% से नीचे रहेगी और पहली तिमाही में यह 3% से भी कम हो सकती है.

ब्याज दरों में कितनी कटौती?

रिपोर्ट के अनुसार आरबीआई (RBI) जून और अगस्त 2025 में 75 बेसिस प्‍वाइंट (0.75%) की कटौती कर सकता है. इसके बाद साल के दूसरे हिस्से में 50 बेसिस प्‍वाइंट (0.50%) की और कटौती हो सकती है. कुल मिलाकर RBI ब्याज दर में 125-150 बेसिस प्‍वाइंट (1.25-1.50%) की कटौती कर सकता है. अगर हालात बहुत अच्छे रहे तो ब्याज दरें मार्च 2026 तक ‘न्यूट्रल रेट’ से भी नीचे जा सकती हैं.

RBI के लिए शानदार मौका
SBI रिसर्च ने इसे ब्याज दरें कम करने का ‘गोल्डीलॉक्स पीरियड’ बताया है. इसका मतलब है कि महंगाई कम है और देश की आर्थिक वृद्धि (नॉमिनल GDP) 9-9.5% के बीच रहने की उम्मीद है. ऐसे में RBI के लिए यह ब्याज दरें कम करने का सही समय है. 50 बेसिस प्‍वाइंट की बड़ी कटौती एक मजबूत संदेश दे सकती है.

क्या हो सकती हैं चुनौतियां?
रिपोर्ट में एक चुनौती का भी जिक्र क‍िया गया है. ब्याज दरें कम होने से बैंकों में जमा पैसे (डिपॉजिट) की दरें भी कम हो सकती हैं. इससे जमा राशि की वृद्धि धीमी हो सकती है, जबकि लोन की मांग बढ़ सकती है. इससे बैंकों के लिए क्रेडिट-डिपॉजिट का अंतर बढ़ सकता है. SBI रिसर्च का कहना है कि ल‍िक्‍व‍िड‍िटी (बाजार में नकदी) की कोई कमी नहीं होगी. RBI के ओपन मार्केट ऑपरेशंस (OMO) और अच्छे डिविडेंड ट्रांसफर से इसे सहारा मिलेगा. इससे बॉन्ड यील्ड 6% के करीब रह सकती है, जिसमें थोड़ी कमी की उम्मीद है.

घटकर क‍ितनी रह जाएगी ब्‍याज दर
सरकारी बैंक यून‍ियन बैंक ऑफ इंड‍िया (Union Bank of India) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंड‍िया (Central Bank of India) 5 मई 2025 तक 800+ क्रेड‍िट स्‍कोर वाले ग्राहकों को 7.85 प्रत‍िशत ब्‍याज पर होम लोन मुहैया करा रहे हैं. एसबीआई र‍िसर्च की र‍िपोर्ट के अनुसार यद‍ि रेपो रेट 1.25 प्रत‍िशत कम होकर 4.75 प्रत‍िशत पर आता है तो बैंकों की तरफ से होम लोन की ब्‍याज दर भी कम की जाएगी. ऐसा होने पर यही बैंक 7.85 प्रत‍िशत की बजाय 6.6 प्रत‍िशत पर होम लोन ऑफर कर सकते हैं. 

Source : https://zeenews.india.com/hindi/business/sbi-research-predicts-aggressive-rate-cuts-by-rbi-in-fy26-amid-benign-inflation/2744468

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *