HP ने खोला अपना ‘Happy Shop’, खाने-किराने से लेकर दवाएं तक मिलेंगी, होम डिलीवरी सुविधा भी, Number नोट कर लें

HPCL Retail Store Happy Shop: ग्राहक न केवल दुकानों से सामान खरीद सकते हैं, बल्कि ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं और सामानों की होम डिलीवरी करा सकते हैं.

देश की तीसरी सबसे बड़ी ईंधन रिटेलर कंपनी एचपी यानी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने शुक्रवार को अपने ब्रांडेड स्टोरी ‘हैप्पी शॉप’ की शुरुआत की. इसी के साथ कंपनी ने फ्यूल से इतर खुदरा कारोबार में एंट्री मारी. HP के इस Happy Shop में खाने-पीने के सामान, ग्रॉसरी आइटम्‍स, किराने का सामान, कॉस्मेटिक्स, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, बेकरी प्रॉडक्ट्स, मेडिकल प्रॉडक्ट्स, दवाएं वगैरह मिलेंगी.

दुनिया भर में ईंधन खुदरा विक्रेता कंपनियां अपने कुल राजस्व को बढ़ाने के लिए गैर-ईंधन खुदरा व्यापार को मजबूती से आगे बढ़ा रही हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भी इसी दिशा में कदम बढ़ाया है. गैर-ईंधन खुदरा सेवाएं जैसे कि किराना स्टोर, मॉल्स वगैरह वैश्विक स्तर पर खुदरा ईंधन कंपनियों के राजस्व का एक अभिन्न हिस्सा हैं.

हालांकि भारतीय बाजार में इसका चलन बहुत पुराना नहीं है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में राजस्व में गैर-ईंधन वर्ग का योगदान कुल लाभप्रदता के 40-50 प्रतिशत के बीच है जबकि भारत में यह केवल चार प्रतिशत है.

मुंबई में खोला गया स्टोर, मिलेगी 24×7 सेवा

एचपीसीएल ने एक बयान में कहा कि उसने मुंबई में अपने एक पेट्रोल पंप पर यह ब्रांडेड स्टोर खोला है. कंपनी ने कहा, ‘मालाबार हिल्स के पास नेपियन सी रोड पर कंपनी के स्वामित्व वाले खुदरा केन्द्र पर स्थित यह स्टोर, ‘क्लब एचपी’ सेंटर पर कंपनी की नवीनतम पेशकश है.’ सेवाएं 24×7 यानी सातों दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध होंगी.

इस स्टोर में खाद्य, प्रसाधन सामग्री, स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद, बेकरी उत्पाद, किराने का सामान, दवाएं और अन्य सहित घरेलू इस्तेमाल के उत्पाद उपलब्ध होंगे. एचपीसीएल ने कहा कि मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को उनकी सुविधा के अनुसार अच्छी गुणवत्ता वाले दैनिक उपयोग के उत्पादों की एक श्रृंखला प्रदान करना है.

Source:https://www.tv9hindi.com/utility-news/online-order-door-step-delivery-by-mobile-app-hpcl-starts-happy-shop-retail-store-for-food-and-grocery-items-in-mumbai-808077.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *