Israel-Hezbollah Conflict: इजरायल का यह हमला तीन दिन पहले सीमा पार से हुए रॉकेट अटैक का बदला लेने के लिए किया गया जिसमें 12 युवा मारे गए थे.
Israel Air Strike in Beirut News: इजरायल की सेना ने दावा किया कि उसने मंगलवार को बेरूत पर हवाई हमले में हिजबुल्लाह के सबसे सीनियर कमांडर को मार गिराया. यह हमला तीन दिन पहले सीमा पार से हुए रॉकेट अटैक का बदला लेने के लिए किया गया जिसमें 12 युवा मारे गए थे. हमले के लिए लेबनानी आर्म्ड ग्रुप को जिम्मेदार ठहराया गया था. हालांकि हिजबुल्ला ने हमले से इनकार किया था.
रॉयटर्स के मुताबिक एक चश्मदीद ने बताया कि शाम करीब 7:40 बजे (1640 GMT) एक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी गई और बेरूत के दक्षिणी उपनगरों – जो ईरान समर्थित हिजबुल्लाह का गढ़ है – के ऊपर धुएं का गुबार उठता देखा गया.
‘हमारी सेना की पहुंच से दूर कोई नहीं‘
इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि हमले में फुआद शुकर की मौत हो गई, जिसके ‘हाथों पर कई इजरायलियों का खून है.’
गैलेंट ने कहा, ‘आज रात, हमने दिखाया है कि हमारे लोगों के खून की कीमत है, और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमारी सेना की पहुँच से बाहर कोई जगह नहीं है.’
हिजबुल्लाह की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. ग्रुप ने शनिवार को इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर रॉकेट हमले में शामिल होने से इनकार किया है, जिसमें मजदल शम्स के ड्रूज़ गांव में एक फुटबॉल मैदान में 12 युवाओं की मौत हो गई थी.
दूसरे देश ने किया कनफर्म
रॉयटर्स के मुताबिक इस क्षेत्र के दूसरे देश के एक सीनियर सिक्योरिटी सोर्स ने कनफर्म किया कि हमले में लगे घावों के कारण शुकर की मौत हो गई.
इज़राइल की सेना ने कहा कि शुकर हिजबुल्ला के महासचिव हसन नसरल्लाह के सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी था. वह युद्धकालीन अभियानों के लिए नसरल्लाह का सलाहकार था और शनिवार के हमले का इनचार्ज था.
तीन नागरिकों की मौत
मेडिकल और सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इज़राइली हमले में दो बच्चों सहित तीन नागरिक भी मारे गए.
लेबनान के अल मनार टीवी ने लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि हारेट हरेक इलाके के आसपास हुए हमले में 74 लोग घायल हुए हैं और तीन की मौत हो गई है. इस इलाके में हिजबुल्लाह की शूरा काउंसिल, जो एक निर्णय लेने वाली संस्था है.
मध्य पूर्व में तनाव बढ़ा
हिजबुल्लाह ने गोलान हमले में शामिल होने से इनकार किया, लेकिन कहा कि ग्रुप ने गोलान हाइट्स में एक मिलिट्री टारगेट पर रॉकेट दागे थे. युवकों की हत्या ने एक बड़े पैमाने पर तनाव को टालने के लिए उच्च-स्तरीय पश्चिमी कूटनीतिक हलचल तेज हो गई. इजरायल-हिजबुल्लाह तनाव व्यापक रूप से मध्य पूर्व को भड़का सकता है.
संयुक्त राष्ट्र की विशेष समन्वयक जीनिन हेनिस-प्लास्चर्ट ने बढ़ते तनाव के बीच शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने इजरायल और लेबनान से शत्रुता को समाप्त करने के लिए सभी राजनयिक रास्ते तलाशने का आह्वान किया.
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘सैन्य समाधान जैसी कोई चीज नहीं है.’
मंगलवार को बेरूत पर हुए हमले की लेबनानी अधिकारियों और हिजबुल्लाह के क्षेत्रीय सहयोगियों ने व्यापक निंदा की, जिसमें गाजा में हमास, यमन में हौथी, सीरिया और ईरान शामिल हैं.
व्हाइट हाउस, ने शनिवार के हमले के लिए हिजबुल्लाह को जिम्मेदार ठहराया था. उसने अब, ‘हिजबुल्लाह सहित सभी ईरान समर्थित खतरों’ के खिलाफ इजरायल की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि वह एक कूटनीतिक समाधान पर काम कर रहा है.
हमले से कुछ घंटे पहले, अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच लड़ाई अपरिहार्य है, हालांकि वे तनाव बढ़ने की संभावना के बारे में चिंतित हैं.
इजरायली सेना ने कहा कि उसने इजरायल में नागरिक सुरक्षा के लिए कोई नया निर्देश जारी नहीं किया है, यह एक संभावित संकेत है कि इजरायल ने तुरंत आगे के हमलों की योजना नहीं बनाई है. चैनल 12 टीवी ने एक अनाम अधिकारी के हवाले से कहा कि इजरायल पूरी तरह से युद्ध नहीं चाहता है.
इजरायली सेना ने कहा कि पूरे दिन दक्षिणी लेबनान से उत्तरी इजरायल में लगभग 25 रॉकेट दागे गए.
लेबनान की प्रतिक्रिया
तनाव बढ़ने की चिंता के बीच लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बौ हबीब ने कहा कि उनकी सरकार इजरायली हमले की निंदा करती है और संयुक्त राष्ट्र में शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद नहीं थी कि वे बेरूत पर हमला करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा किया.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि हिजबुल्लाह की प्रतिक्रिया से तनाव नहीं बढ़ेगा. उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि कोई भी प्रतिक्रिया आनुपातिक होगी और उससे अधिक नहीं होगी, ताकि हत्या, मारपीट और गोलाबारी का यह दौर रुक जाए.’
हिजबुल्लाह और इजरायल, ने आखिरी बार 2006 में एक दूसरे के खिलाफ बड़ा युद्ध लड़ा था. अक्टूबर में गाजा युद्ध के शुरू होने के बाद से ही दोनों एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. हिजबुल्लाह ने फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता के तौर पर इजरायली ठिकानों पर गोलीबारी शुरू की थी. शत्रुता ज्यादातर सीमावर्ती क्षेत्र तक ही सीमित रही है और दोनों पक्षों ने पहले संकेत दिया है कि वे व्यापक टकराव नहीं चाहते हैं, भले ही संघर्ष ने युद्ध की ओर बढ़ने के जोखिम के बारे में चिंता पैदा की हो.
Source : https://zeenews.india.com/hindi/world/israel-airstrikes-on-beirut-lebanon-claims-to-have-killed-a-senior-hezbollah-commander/2361024