Nag Panchami 2022: नाग पंचमी के दिन महिलाएं नाग देवता की पूजा करती हैं. इस दिन सांपों को दुध अर्पित किया जाता हैं. महिलाएं इस दिन अपने परिवारजनों के लिए पूजा करती हैं. सनातन धर्म में सर्पों को एक विशेष स्थान प्राप्त है. नाग देवताओं की पूजा के लिए कुछ दिनों को काफी शुभ माना जाता है जिसमें से एक श्रावण मास की पंचमी तिथि है
Nag Panchami 2022: श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल नाग पंचमी का त्योहार आज यानी 2 अगस्त 2022 को है. इस दिन नाग देवताओं की पूजा की जाती है. महिलाएं इस दिन परिवार की सुख-शांति के लिए व्रत रखती हैं और नाग देवताओं की पूजा करती हैं. नाग पंचमी के दिन नाग देवताओं को दूध अर्पित किया जाता है. नाग पंचमी के दिन जहां कुछ कार्यों को करना काफी शुभ माना जाता है वहीं कुछ ऐसे कार्य भी हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं उन कार्यों के बारे में जिन्हें नाग पंचमी के दिन करना वर्जित माना जाता है
नाग पंचमी पर आज भूलकर भी ना करें ये काम
नाग पंचमी के दिन गलती से भी जमीन की खुदाई या खेत में हल नहीं चलाना चाहिए. इस दिन ऐसा करना काफी अशुभ माना इसके अलावा इस दिन साग भी नहीं तोड़ना चाहिए. नाग पंचमी की कथा के मुताबिक, किसान द्वारा हल चलाने से नागिन के बच्चों की मौत हो गई थी, जिसका बदला लेने के लिए नागिन ने किसान के पूरे परिवार को डस लिया
Source-https://www.aajtak.in/religion/news/story/nag-panchami-today-2-august-2022-do-not-do-these-things-on-nag-panchami-tlifd-1510698-2022-08-02