OLX पर कार बेचना पड़ा भारी, टेस्ट ड्राइव के बहाने कार सहित अपहरण

झारखंड के रांची में एक शख्स को ऑनलाइन शॉपिंग साइट ओएलएक्स पर अपनी कार बेचना भारी पड़ गया है। दरअसल, मोहम्मद तसकीन अहमद की कार का टेस्ट ड्राइव लेने आए खरीदारों ने कार समेत उसका अपहरण कर लिया है।
आरोपी कई जगहों से जली हुई कार को रांची-जमशेदपुर नेशनल हाईवे-33 पर छोड़ गए हैं।

हैरान करने वाली बात है कि अपहरणकर्ताओं की ओर से अब तक किसी भी तरह की फिरौती की मांग नहीं की गई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि तसकीन की मुलाकात खरीदारों ने 25 अगस्त को घर के बाहर हुई, जहां से वे टेस्ट ड्राइव के लिए चले गए। थोड़ी देर बार तसकीन का फोन बंद हो गया और उसके साथ क्या हुआ है, यह किसी को नहीं पता।

पुलिस को कार मिल चुकी है और जांच शुरू कर दी गई है। जांच कर रहे पुलिस ऑफिसर द्विवेदी का कहना है कि उन्होंने कार का लॉक नहीं तोड़ा है क्योंकि वे सबूत के तौर पर फिंगर प्रिंट्स लेना चाहते हैं। साथ ही कार के अंदर चप्पलों को भी देखा गया है।

पुलिस का कहना है कि यह मामला एक गुत्थी में उलझा हुआ है क्योंकि आरोपियों ने न तो कार को लूटा और न ही फिरौती की कोई मांग की है। पुलिस को आपसी रंजिश का शक हो रहा है।

Source:-https://www.amarujala.com/national/crime/man-kidnapped-by-buyers-of-olx-in-rachi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *