Online Fraud: Amazon से ऑनलाइन शॉपिंग कर मंगवाया लैपटॉप, पार्सल खोला तो निकले घूघरूं 

Online Shopping Fraud: जब कंपनी के अधिकारियों का उनके साथ हुई ठगी को लेकर गैरजिम्मेदाराना व्यवहार रहा तो फिर उन्होंने एसपी बिलासपुर के पास शिकायत दर्ज करवाई है, ताकि उसके साथ हुई ठगी की जांच हो सके तथा दोषियों को उचित दंड मिल सके.

बिलासपुर. आप भी अगर ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करते हैं तो खबर आपके काम की है. अक्सर सामने आता है कि ऑनलाइन शापिंग में खरीदारी के दौरान मंगवाया कुछ और था और डिलीवरी किसी और चीज की मिली. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले का है. यहां पर एक युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग में लैपटॉप (Laptop) मंगवाया था, लेकिन जब डिलीवरी के बाद उसने पार्सल खोला तो उसमें घूंघरू निकले. घटना से युवक के होश फाख्ता हो गए और उसने अब पुलिस से शिकायत की है.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरमाणा के गांव भटेड़ के विकास शर्मा के साथ यह ठगी पेश आई है. विकास ने एमेजॉन (Amazon) पर शापिंग की थी. विकास का कहना है कि उसने एमेजॉन एप से एक लैपटॉप और उसका बैग कीबोर्ड तथा माऊस मंगवाया था, जिसकी कुल कीमत 65 हजार रुपये थी. उसने अपने क्रैडिट कार्ड से ऑनलाइन पैंमेंट कर दी थी. जब कोरियर एजेंट ने विकास शर्मा को पैकेट थमाया तो उसमें से लैपटॉप की जगह घुंगरू निकले.  विकास का कहना है कि लैपटॉप की जगह घुंगरू देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

हेल्पलाइन पर दी शिकायतः विकास

विकास शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर अमेजॉन कंपनी की हेल्पलाइन शिकायत की तो कंपनी अधिकारियों ने कहा कि वह इस बारे में कोई भी मदद नहीं कर सकते हैं. विकास शर्मा का कहना है कि एमेजॉन जैसी बड़ी कंपनी से ऑनलाइन ठगी होने की उन्हें कतई उम्मीद नहीं थी. जब कंपनी के अधिकारियों का उनके साथ हुई ठगी को लेकर गैरजिम्मेदाराना व्यवहार रहा तो फिर उन्होंने एसपी बिलासपुर के पास शिकायत दर्ज करवाई है, ताकि उसके साथ हुई ठगी की जांच हो सके तथा दोषियों को उचित दंड मिल सके.

Source : https://hindi.news18.com/news/himachal-pradesh/bilaspur-hp-online-shopping-fraud-bilaspur-man-ordered-laptops-gets-ghungroo-on-amazon-app-5217949.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *