Online Shopping Scam: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय ये गलती पड़ेगी भारी, लग सकती है लाखों की चपत

Online Shopping Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अगर आप प्रोडक्ट्स के रिव्यूज के आधार पर उन्हें खरीदते हैं तो आपको लाखों की चपत लग सकती है. आइए जानते हैं कि आप इससे कैसे बच सकते हैं..

Avoid Reading Fake Reviews during Online Shopping: आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) काफी पसंद की जाने लगी है. अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करने के शौकीन हैं तो हमारे पास आपके लिए एक बेहद जरूरी बात है. हम आपको एक ऐसी गलती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अवश्य रूप से करते हैं और जिससे आपको बिल्कुल बचना चाहिए. आपको बता दें कि इस गलती से आपको लाखों की चपत लग सकती है. आइए इसके बारे में जानते हैं..

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय न करें ये गलती

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करते हैं तो ऐसा हो सकता है कि आप कुछ भी खरीदने से पहले उसके रिव्यूज को पढ़ते हों. अगर ऐसा है तो हम आपको बता दें कि रिव्यूज पढ़ने से आपको लाखों रुपये का चूना लग सकता है. आपको बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर काफी फेक रिव्यूज दिखाई दे रहे हैं जिनकी वजह से आपको चूना लग सकता है.

इस ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम से बचें  

दरअसल, आजकल एक ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम चल रहा है जिसमें तमाम शॉपिंग वेबसाइट्स पर कई सारे प्रोडक्ट्स के गलत रिव्यूज दिए जाते हैं जिनके झांसे में आकर लोक अपना नुकसान कर बैठते हैं. आपको बता दें कि इन वेबसाइट्स में अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसे प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म्स भी शामिल हैं.

इस तरह रह सकते हैं आप सुरक्षित

अगर आप सोच रहे हैं कि आप इस स्कैम से किस तरह सुरक्षित रह सकते हैं तो हम आपको बता दें कि थोड़ा-सा सचेत रहकर आप खुद को इस स्कैम में फंसने से बचा सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसे टूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको इस्तेमाल करके आप पहचान सकेंगे कि शॉपिंग साइट्स पर कौनसे रिव्यू नकली हैं और कौनसे असली.

इस तरह करें नकली और असली रिव्यू में अंतर

हम बात कर रहे हैं रिव्यूमेटा फेकस्पॉट (और द रिव्यू इंडेक्स (The Review Index) जैसे क्रोम एक्स्टेन्शन्स की, जिनकी मदद से आप फेक रिव्यूज को पहचान सकेंगे. इन टूल्स को इस्टीमल करने के लिए सबसे पहले अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर क्रोम खोलें और किसी एक एक्स्टेन्शन को डाउनलोड करें

फिर उस प्रोडक्ट पेज पर जाएं जिसके रिव्यूज आप देख रहे हैं और प्रोडक्ट के यूआरएल को कॉपी करें. अब उस क्रोम एक्स्टेन्शन पर जाएं और लिंक को पेस्ट करें. यहां आप रिव्यू चेक करेंगे, तो आपको केवल असली रिव्यूज दिखाई देंगे.

इस तरह, आप गलत या नकली रिव्यूज के झांसे में आकर महंगे प्रोडक्ट्स को नहीं खरीदेंगे और अपने पैसे बचा सकेंगे. 

Source-https://zeenews.india.com/hindi/technology/online-shopping-fake-reviews-scam-dangerous-use-reviewmeta-the-review-index-fakespot-chrome-extensions/1162154

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *