Paytm को लगा बड़ा झटका! SoftBank ने 2% से ज्यादा हिस्सेदारी निकाली, शेयर 4% लुढ़का

सॉफ्टबैंक ने पेटीएम (Paytm) में अपनी 2.17 प्रतिशत हिस्सेदारी निकाल दी है। गुरुवार को दाखिल एक्सचेंज फाइलिंग में हिस्सेदारी घटाए जाने की जानकारी दी गई है।

पहले से ही संकट का सामना कर रही भारतीय फिनटेक यूनिकॉर्न पेटीएम (Paytm) को एक और झटका लगा है। दरअसल जापान की दिग्गज इन्वेस्टमेंट कंपनी सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन (Softbank Group) ने पेटीएम में से अपनी कुछ हिस्सेदारी निकाल ली है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सॉफ्टबैंक ने पेटीएम (Paytm) में अपनी 2.17 प्रतिशत हिस्सेदारी निकाल दी है। गुरुवार को दाखिल एक्सचेंज फाइलिंग में हिस्सेदारी घटाए जाने की जानकारी दी गई है।

यह खबर आने के बाद पेटीएम के शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा फिस गया। फिलहाल पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन का शेयर 4.38 प्रतिशत की गिरावतर के साथ 388.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

क्या निवेशकों का पेटीएम से उठ रहा भरोसा ?

सॉफ्टबैंक ग्रुप (Softbank Group) की सितंबर 2022 तक पेटीएम में 17.5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी जो अब भारतीय पेमेंट स्टार्टअप में 5.01 प्रतिशत से कम होकर केवल 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी रह गई है। हिस्सेदारी में यह कटौती एक वर्ष से ज्यादा समय से जारी है। इससे पहले जनवरी में भी ग्रुप ने फिनटेक दिग्गज में से अपनी हिस्सेदारी निकाली थी।

वॉरेन बफेट के बर्कशायर हैथवे और चीन के अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) जैसे कुछ वैश्विक निवेशकों ने 2023 में ही पेटीएम से अपनी हिस्सेदारी निकाल ली थी जबकि चीन की फिनटेक फर्म एंट फाइनेंशियल की नीदरलैंड स्थित इकाई समेत अन्य कंपनियों ने भी पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है।

RBI के एक्शन के बाद से 48.5 % गिरा पेटीएम का शेयर

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के 31 जनवरी को जारी आदेश के बाद से पेटीएम का शेयर को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। तब से कंपनी के शेयर में 48.5 प्रतिशत और वेल्यू में लगभग 2.8 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है।

बता दें कि लगातार गैर-अनुपालन और निरंतर पर्यवेक्षी चिंताओं के कारण रिजर्व बैंक ने Paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को 15 मार्च के बाद किसी भी ग्राहक से जमा और क्रेडिट स्वीकार करने से रोक दिया है। केंद्रीय बैंक के इस फैसला के बाद कंपनी के स्टॉक लगातार गिर रहे हैं।

SOURCE : https://hindi.business-standard.com/companies/paytm-got-a-big-blow-softbank-took-out-more-than-2-stake-shares-fell-by-4-id-345178

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *