PM-KISAN: पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त हो चुकी जारी, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

पीएम मोदी ने सोमवार को कुल 98131928 किसानों को कुल 221246500000 रुपये जारी किये हैं। बड़ी संख्या में इस योजना का लाभ किसानों को मिला है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के तहत 19वीं किस्त जारी कर दी है। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो आप अपना स्टेटस भी ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना के छह साल पूरे होने पर किसानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब तक किसानों के खातों में 3.5 लाख करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं। आप ऑनलाइन यह भी जांच सकते हैं कि आप इस योजना के तहत लाभार्थी योग्य हैं या नहीं। आइए, इन्हीं बातों पर यहां चर्चा कर लेते हैं।

किसान लाभार्थी का स्टेटस ऐसे कर सकते हैं चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • अब Beneficiary Status विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां अब अपना आधार संख्या या खाता संख्या दर्ज करें।
  • स्थिति और भुगतान विवरण देखने के लिए Get Data पर क्लिक करें।

आप लाभार्थी के योग्य हैं या नहीं ऐस करें चेक

  • आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • beneficiary list पेज पर जाएं
  • अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें।
  • लाभार्थी सूची देखने के लिए ‘Get Report’ पर क्लिक करें और जांचें कि आपका नाम शामिल है या नहीं। इसके अतिरिक्त, पारदर्शिता के लिए लाभार्थी सूची स्थानीय पंचायतों में प्रदर्शित की जाती है।

कुछ किसानों को इन वजहों से अपात्र घोषित किया गया

  • कुछ किसानों ने उम्र और खसरा / खतौनी में गलत जानकरी दी थी, जिसके चलते उन्हें लाभार्थी सूची से बाहर कर दिया गया।
  • कुछ किसानों ने गलत बैंक खाता संख्या और IFSC कोड दिया जिससे उनकी किस्तें रुकी हुई हैं
  • कुछ किसानों ने एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कोई न कोई गलती कर दी थी या कुछ त्रुटि पाई गई थी।
  • जिन किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं कराया गया है, उन्हें इस सूची से बाहर कर दिया गया है।

ध्यान रखें, अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो आपको नजदीकी CSC यानी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर eKYC पूरी करनी होगी। वहां पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के जरिये eKYC की जाएगी।

Source : https://www.indiatv.in/paisa/business/pm-kisan-pradhan-mantri-kisan-samman-nidhi-19th-installment-status-check-online-2025-02-24-1115692

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *