Online Food: वहीं रविवार के डिनर के लिए फिलहाल रेस्टोरेंट में बुकिंग बंद है और कुछ वक्त के लिए डिनर के लिए बुकिंग को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे सप्ताह के दौरान सीधे रेस्टोरेंट में आकर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं कि कहीं उन्हें कोई टेबल खाली मिल जाए.
Restaurant Booking: अक्सर लोग खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट जाते हैं. बाहर के खाने का टेस्ट अलग होता है और हर रेस्टोरेंट का टेस्ट भी एक-दूसरे से काफी डिफरेंट होता है. वहीं कई बार रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं और पहले से बुकिंग नहीं की हो तो थोड़ा वेटिंग पीरियड भी मिल सकता है. ये वेटिंग पीरियड कुछ मिनट का या फिर कुछ घंटों का हो सकता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताने वाले हैं, जहां अगर खाना खाने जाना है तो आपको एक दो घंटे का नहीं बल्कि चार साल का इंतजार करना पड़ेगा. आइए जानते है इसके बारे में…
लंबा इंतजार
यूके का एक ऐसा रेस्टोरेंट है, जहां खाने के लिए टेबल पाना इतना आसान नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंट्रल ब्रिस्टल में बैंक टैवर्न ने दुनिया भर की कड़ी प्रतिस्पर्धा को हराकर सबसे लंबी वेटिंग लिस्ट वाले रेस्तरां का ताज हासिल किया है. दुनिया में इस रेस्टोरेंट का वेटिंग टाइम सबसे ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रेस्टोरेंट में रविवार के लंच के लिए रिजर्वेशन के लिए चार साल का इंतजार करना होगा.
इतनी है कीमत
यहां का मेन्यू भी काफी अलग है और ग्राहकों को थ्री-कोर्स मील के लिए 26.95 पाउंड (करीब 2850 रुपये) या टू-कोर्स मील के लिए 21.95 पाउंड (करीब 2320 रुपये) का भुगतान करना होगा. ऐसे में अगर आपको इस रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए जाना हो तो आपको भी लंबा इंतजार करना होगा.
ऐसे आजमा सकते हैं किस्मत
वहीं रविवार के डिनर के लिए फिलहाल रेस्टोरेंट में बुकिंग बंद है और कुछ वक्त के लिए डिनर के लिए बुकिंग को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे सप्ताह के दौरान सीधे रेस्टोरेंट में आकर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं कि कहीं उन्हें कोई टेबल खाली मिल जाए.
Source: https://zeenews.india.com/hindi/business/the-bank-tavern-in-central-bristol-has-a-staggering-four-year-waiting-list-restaurant/1801212