Stock Listing: 2023 में लिस्‍ट होने वाले पहला शेयर कराएगा नुकसान, इस आईपीओ में लगाया है पैसा तो समझें संकेत

Radiant Cash Management Services की लिस्टिंग कमजोर हो सकती है. इस इश्‍यू को निवेशकों की ओर से भी ठंडा रिस्‍पांस मिला था.

Radiant Cash Management to List on BSE, NSE: इंटीग्रेटेड कैश लॉजिस्टिक सेक्टर से जुड़ी कंपनी रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (Radiant Cash Management Services) के शेयरों में 4 जनवरी से ट्रेडिंग शुरू होगी. यह बीएसई और एनएसई दोनों एक्‍सचेंज पर लिस्‍ट होगा. रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज साल 2023 में मेनबोर्ड पर लिस्‍ट होने वाला पहला शेयर है. लेकिन इस शेयर को लेकर ग्रे मार्केट में कोई क्रेज नहीं दिख रहा है. बाजार के उतार चढ़ाव के बीच ग्रे मार्केट से संकेत समझें तो शेयर अपनी लिस्टिंग पर निवेशकों का नुकसान भी करा सकता है.

निवेशकों ने भी नहीं दिया था भाव

Radiant Cash Management Services के इश्‍यू (IPO) को निवेशकों की ओर से भी ठंडा रिस्‍पांस मिला था. यह इश्‍यू ओवरआल 53 फीसदी ही सब्‍सक्राइब हुआ था. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था, जो 0.21 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ. QIB के लिए 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 1.01 गुना सब्‍सक्राइब हुआ. जबकि NII के लिए रिजर्व 15 फीसदी हिस्‍से को 0.66 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला.

ग्रे मार्केट में जीरो प्रीमियम

Radiant Cash Management Services का अनलिस्‍टेंड शेयर ग्रे मार्केट में फ्लैट ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए अपर प्राइस बैंड 99 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ग्रे मार्केट के हिसाब से इसकी लिस्टिंग फ्लैट हो सकती है. वहीं बाजार में उतार चढ़ाव रहा तो यह इश्‍यू प्राइस से नीचे भी लिस्‍ट हो सकता है.

IPO के बारे में

Radiant Cash Management Services के IPO के लिए प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर था. लॉट साइज 150 शेयरों का था. यानी कम से कम 14,850 रुपये का निवेश जरूरी था. IIFL Securities, मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स और येस सिक्योरिटीज इस आईपीओ के तीन बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

कंपनी के बारे में

Radiant Cash Management Services एक इंटीग्रेटेड कैश लॉजिस्टिक प्लेयर है. रिटेल कैश मैनेजमेंट सेग्मेंट में कंपनी की लीडिंग पोजिशन है. यह देश के 13,044 पिन कोड पर अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है. यह लक्षद्वीप को छोड़कर बाकी सभी जिलों को कवर करती है. 9. कंपनी के प्रमुख क्लाइंट्स में सबसे बड़े विदेशी, प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक शामिल हैं.

Source: https://www.financialexpress.com/hindi/business-news/radiant-cash-management-services-to-list-at-stock-market-investors-may-gets-negative-return-as-gmp-indicates-ipo-2023/2935132/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *