Stock Market News: सेंसेक्स में 211 अंकों की तेजी रही है और यह 62,505 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 41 अंक बढ़कर 18554 के लेवल पर बंद हुआ है.
Stock Market Update Today: आज के कारोबार में शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने रिकॉर्ड हाई टच किया. कारोबार में निफ्टी 18604 के पार गया तो सेंसेक्स ने 62701 का हाई बनाया. बाद में कुछ अंकों की गिरावट रही, लेकिन बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग रही. सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा तेजी रही तो निफ्टी भी 18550 के पार बंद हुआ. आज ऑटो शेयरों ने बाजार को सपोर्ट दिया है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स आधा फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है तो मेटल इंडेक्स 1 फीसदी कमजोर हुआ है. आईटी और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि बैंक, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.
फिलहाल सेंसेक्स में 211 अंकों की तेजी रही है और यह 62,505 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 41 अंक बढ़कर 18554 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड है. सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में RIL, ASIANPAINT, ICICIBANK, AXISBANK, INDUSINDBK, WIPRO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, HDFCBANK, Airtel, HCL Tech, HDFC, Infosys शामिल हैं.
Source: https://www.financialexpress.com/hindi/business-news/stock-market-live-news-in-hindi-today-on-28-november-2022-sensex-nifty-top-trending-stocks-business-economy-news/2893997/