Stock Market News: गुरूवार को यूएस मार्केट बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी है.
Stock Market Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी दिख रही है. बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई, लेकिन कुछ देर में ही सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में आ गए. निफ्टी 18050 के करीब आ गया है. सेंसेक्स भी करीब 150 अंक मजबूत हुआ है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को यूएस मार्केट बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. आज एशियाई बाजारों में खरीदारी है. फिलहाल सेंसेक्स में 146 अंकों की तेजी है और यह 60,499 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी में 43 अंकों की तेजी है और यह 18035 के लेवल पर है.
आज के कारोबार में FMCG शेयरों में खरीदारी है. निफ्टी पर मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं. वहीं आईटी इंडेक्स आधा फीसदी कमजोर हुआ है. बैंक, फाइनेंशियसल और ऑटो इंडेक्स भी लाल निशान में हैं.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड है. सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे निशान में हैं तो 15 लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के टॉप लूजर्स में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, TCS, Infosys, ICICI Bank, Maruti, Wipro शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में ITC, RIL, HDFCBANK, HDFC, LT, SUNPHARMA, Titan शामिल हैं.
Source: https://www.financialexpress.com/hindi/business-news/stock-market-live-news-in-hindi-today-sensex-and-nifty-trending-shares-business-and-economy-news/2938451/