अब सस्ते में कमरा बनेगा सिनेमा हॉल! लॉन्च हुआ सबसे पतला और स्टाइलिश Smart TV; जानिए धांसू फीचर्स

अब TCL ने भारत में तीन बजट रेंज के स्मार्ट टीवी पेश किए हैं. ये TCL S5400, TCL S5400A और TCL S5403A हैं जिनमें बेजल-लेस डिजाइन, डॉल्बी ऑडियो वाले 24W स्पीकर, 16 जीबी तक स्टोरेज और नवीनतम एंड्रॉइड टीवी इंटरफेस है. आइए जानते हैं इन तीनों स्मार्ट टीवी के बारे में…

TCL ने पिछले कुछ सालों में इंडियन टीवी मार्केट में अपने कई टीवी को पेश किया है. ब्रांड का लेटेस्ट हाई एंड लॉन्च C11G स्मार्ट टीवी है जिसमें 4K रिजॉल्यूशन, क्वांटम डॉट मैट्रिक्स तकनीक और 144Hz की सुपर हाई रिफ्रेश रेट है जो इसे गेमिंग के लिए एकदम सही बनाती है. अब ब्रांड ने भारत में तीन बजट रेंज के स्मार्ट टीवी पेश किए हैं. ये TCL S5400, TCL S5400A और TCL S5403A हैं जिनमें बेजल-लेस डिजाइन, डॉल्बी ऑडियो वाले 24W स्पीकर, 16 जीबी तक स्टोरेज और नवीनतम एंड्रॉइड टीवी इंटरफेस है. आइए जानते हैं इन तीनों स्मार्ट टीवी के बारे में…

TCL 32-inch S5400 Smart TV

TCL S5400 से शुरू करते हुए, स्मार्ट टीवी में 32 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है जो एचडीआर 10 को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह लेटेस्ट गूगल टीवी इंटरफेस के साथ आता है. यह Google वॉचलिस्ट तक भी पहुंच प्रदान करता है, जहां यूजर अपनी पसंदीदा कंटेंट को OTT ऐप्स से जोड़ सकते हैं. आप बाद में जो शो या फिल्में देखना चाहते हैं, उन पर नज़र रखने का यह एक बेहद सुविधाजनक तरीका है.

अन्य फीचर्स में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट है, जो यूजर्स को किसी भी डिवाइस से टीवी पर विचार, संगीत और ऐप्स कास्ट करने की अनुमति देती है. आपको Google किड्स मोड की भी सुविधा मिलती है, जो यह सुनिश्चित करता है कि बच्चों को केवल फिल्टर की गई कंटेंट तक ही पहुंच प्राप्त हो, जिसे उपभोग के लिए सुरक्षित चिह्नित किया गया हो.

TCL 32-inch S5400A And TCL S5403A Smart TV

TCL S5400A/S5400A में 32 इंच की एचडी रेडी स्क्रीन है जो एचडीआर 10 और नवीनतम एंड्रॉइड टीवी 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का समर्थन करती है, जो 7,000 से अधिक ऐप्स और 700,000 फिल्मों के विशाल चयन की पेशकश करती है और सभी को एक ही स्थान पर दिखाती है. 

कितनी है कीमत

TCL 32-inch S5400 स्मार्ट टीवी 15,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है. 32-inch S5400A की कीमत 13,490 रुपये है. ये टेलीविज़न Amazon.in, Flipkart और ऑफलाइन रिटेल और ब्रांड स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

Source : https://zeenews.india.com/hindi/technology/tcl-launched-hd-and-fhd-smart-tv-in-india-check-price-in-india-specifications-and-much-more/1572926

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *