आज हम आपको Amazon App Quiz के सभी सवालों के जवाब बता रहे हैं, जिससे आप 2,500 रुपये जीत सकते हैं. इस क्विज में भाग लेने के लिए आपको अपने फोन में अमेजन ऐप इंस्टॉल करना होगा.
नई दिल्ली. अमेजन ऐप क्विज लाइव हो चुका है, आज कंपनी क्विडज के विनर को अमेजन पे बैलेंस में 2,500 रुपये जीतने का मौका दे रही है. बता दें कि अमेजन अपने मोबाइल ऐप पर एक डेली क्विज चलाता है. क्विज में पांच सवाल होते हैं, जो सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. जो लोग अमेजन ऐप क्विज में भाग लेना चाहते हैं उनके अपने मोबाइल में अमेजन ऐप इंस्टॉल करनी होगी. पुरस्कार जीतने के लिए यूजर्स को क्विज में पूछे गए सभी प्रश्नों का सही उत्तर देना होगा.
क्विज के हर सावल के साथ आपको चार विकल्प मिलते हैं. क्विज में भाग लेने वालों को इन विकल्पों में से एक सही जवाब चुनना होता है. एक बार सभी सवालों के सही उत्तर दिए जाने के बाद प्रतिभागी एक लकी ड्रा में एंटर करेंगे, जिसके माध्यम से क्विज के विनर का चयन किया जाता है.
आज के क्विज के सवाल और उनके जवाब
सवाल 1 – 25वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव भारत में कहां आयोजित किया गया?
उत्तर – पुडुचेरी
सवाल 2 – दिसंबर 2021 में एक दशक से अधिक समय तक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करने वाले पहले अंतरिक्ष पर्यटक कौन बने?
उत्तर – युसाकु मेजावा
सवाल 3 – 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन कहां स्थित है, जिसमें पोत प्रबल, प्रलय, नशक, निशंक, विपुल, विभूति, विनाश और विद्युत शामिल हैं?
जवाब – मुंबई
सवाल4 – उस प्रसिद्ध गिटारवादक का नाम बताइए जो इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय है.
जवाब – बोर्जा कैटानेसी
सवाल 5 – यह किस शहर के किले का साइड व्यू है, जिसे सत्यजीत रे की एक प्रसिद्ध फिल्म में भी दिखाया गया है?
जवाब- जैसलमेर
Amazon ऐप क्विज कैसे खेलें
अमेजन डेली ऐप क्विज केवल मोबाइल ऐप पर फन जोन के अंतर्गत उपलब्ध है. जो लोग इसमें भाग लेना चाहते हैं, उनके स्मार्टफोन में अमेजन ऐप इंस्टॉल होना चाहिए. अमेजन ऐप डेली क्विज खेलने के लिए सबसे पहले अपने फोन में अमेजन ऐप ओपन करें. अब ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉगिन करें. अब स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें और Amazon Quiz पर टैप करें.
इसके अलावा आप टॉप में दिए सर्च बार में भी अमेजन क्विज सर्च कर सकते हैं. अब अमेजन ऐप क्विज पर टैप करें और क्विज में पूछे गए सभी पांच सवालों के जवाब एक-एक करके दें. इसके बाद अपने जवाब सबमिट करें और लकी ड्रा में एंटर करें. क्विज के विजेताओं को अमेजन से एक ईमेल प्राप्त होगा.
Source : https://hindi.news18.com/news/tech/todays-quiz-went-live-on-amazon-app-company-is-giving-chance-to-win-rs-2500-4836793.html