Overspending on Shopping : शॉपिंग का नाम सुनते ही हर किसी के चेहरे पर खुशी आ जाती है. खासतौर पर महिलाएं शॉपिंग में सबसे आगे रहती हैं और जब से ऑनलाइन शॉपिंग का कॉन्सेप्ट मार्केट में आया है, तब से शॉपिंग कई गुना बढ़ गई है. हमारी फिंगर टिप्स पर बहुत सारे शॉपिंग के ऑप्शन खुल जाते हैं, जहां हम अपनी ज़रूरत के हिसाब से शॉपिंग कर सकते हैं. इससे लाइफ काफी आसान तो हो गई, लेकिन धीरे-धीरे ऑनलाइन शॉपिंग एक आदत बन जाती है. नतीजन फिजूलखर्ची बढ़ जाती है, जो हमारे जेब का बजट बिगाड़ सकती है. कई लोग अपनी इस आदत से परेशान होते हैं, लेकिन सवाल ये है फिजूलखर्ची पर लगाम लगाई कैसे जाए? चाह करके भी लोग शॉपिंग करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए होने वाली फिजूलखर्ची से खुद को बचाने के लिए फॉलो कर सकते हैं ये आसान टिप्स.मोबाइल फोन या कंप्यूटर में दो या तीन से ज्यादा शॉपिंग ऐप्स रखने से बचना चाहिए, क्योंकि हर रोज किसी ना किसी ऐप पर सेल या ऑफर्स चलते रहते हैं, जो फिजूल की चीजें खरीदने के लिए उकसा सकते हैं.
अपनी ज़रूरत के मुताबिक सामान की लिस्ट बनाएं
महीना शुरू होते ही अपनी ज़रूरत के समान कि लिस्ट बना लें, ताकि आप वही सामान खरीदें, जिसकी आपको ज़रूरत है. ऐसा करने से बेवजह की शॉपिंग से बचा जा सकता है.आपको हर महीने की शॉपिंग का बजट ज़रूर तैयार करना चाहिए, ताकि आप अपनी कमाई और खर्चे की नापतौल कर सकें. ऐसा करने से फिजूलखर्ची से बचने के साथ अपने भविष्य के लिए बचत कर सकते हैं.
Source-https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-tips-to-avoid-overspending-on-online-shopping-in-hindi-4420209.html