जोमैटो और जेप्टो के जवाब में Swiggy का बड़ा दांव, अब सिर्फ 15 मिनट में आप तक पहुंचाएगा गरमा गरम खाना

भूख लगी तो खाना बनाने या किचन में जाने की जरूरतें अब खत्म होती जा रही है. इधर भूख लगी, उधर दरवाजे पर खाना पहुंच जाता है. करना बस इतना है कि मोबाइल फोन उठाना है और बटन दबाते ही 10 से 15 मिनट के भीतर आपके दरवाजे पर गरमा गरम खाना पहुंच जाएगा.

Swiggy SNACC: भूख लगी तो खाना बनाने या किचन में जाने की जरूरतें अब खत्म होती जा रही है. इधर भूख लगी, उधर दरवाजे पर खाना पहुंच जाता है. करना बस इतना है कि मोबाइल फोन उठाना है और बटन दबाते ही 10 से 15 मिनट के भीतर आपके दरवाजे पर गरमा गरम खाना पहुंच जाएगा. 10 मिनट के इस रेस में अब फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी भी शामिल हो गया है. अब आप स्विगी से सिर्फ 15 मिनट के भीतर खाना मंगवा सकते हैं. 

15 मिनट में खाना डिलीवर करेगा स्विगी  

 भारत में फूड डिलीवरी और ई-कॉमर्स में तेजी से बदल रहा है. क्विक कॉमर्स के बढ़ते ट्रेंड में अब स्विगी ने नया दांव चल दिया है. कोई 10 मिनट में खाना पहुंचा रहा है तो कोई 15 मिनट में. जैमोटो ने हाल ही में 10 मिनट में फूड डिलीवरी की शुरुआत की तो उसके जवाब में स्विगी ने भी बड़ा दांव चल दिया. स्विगी ने अपनी नई ऐप ‘Snacc’ लॉन्च की है. यह 10-15 मिनट में फूड डिलीवरी का दावा करती है. 

स्विगी के इस नए ऐप का मकसद लोगों तक तुरंत खाने की डिलीवरी करना है.  Swiggy की यह नई सर्विस ‘Snacc’ फास्ट फूड, रेडी टू ईट फूड आपतक 15 मिनट के भीचर पहुंजाएगी. बता दें कि इससे स्विगी की यह सर्विस जेप्टो की Cafe, जैमोटों की क्विक फूड डिलीवरी के लिए बड़ी चुनौती होगी.  क्विक कॉमर्स से बीच कॉम्पीटीशन का दौर शुरु हो चुका है. स्विगी की ये शुरुआत इसी रेस का नतीजा है. हालांकि इसमें सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को होगा.  

Source ; https://zeenews.india.com/hindi/business/swiggy-launches-standalone-app-snacc-for-15-minute-food-delivery/2592860

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *