लोहड़ी व मकर संक्रांति को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक

पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा एक विशेष त्यौहार है। खेत खलिहान से जुड़े लोहड़ी पर्व की धूम चाहे घर हो या बाजार हर जगह देखने को मिल रही है। बाजारों में जहां लोहड़ी के लिए लोग खरीदारी में जुटे नजर आते हैं, वहीं घर में लोहड़ी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लोहड़ी के अगले दिन मकर संक्रांति के लिए भी लोगों ने बाजारों का रुख करना शुरू कर दिया है। ऐसे में लोगों के साथ-साथ दुकानदारों के चेहरों पर रौनक का माहौल बना हुआ है। कई जगह तो इन त्योहारों को सामूहिक रूप से मनाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है। खासकर पंजाबी बहुल क्षेत्रों में सबसे ज्यादा चहलकदमी देखने को मिल रही है। आलम यह है कि सभी बाजार, डिपार्टमेंटल स्टोर लोगों की भीड़ से गुलजार हैं।

उत्तम नगर स्थित आर्य समाज रोड पर लोगों की चहल-पहल से रौनक बनी हुई है। यहां लोग लोहड़ी व मकर संक्रांति के लिए खरीदारी में जुटे हैं। महिलाओं के लिए यहां लहंगा व गाउन की मांग अधिक है। वहीं साज-सज्जा से जुड़े सामान की दुकान पर भी महिलाओं की भीड़ जुटी है। मेंहदी की दुकान पर प्री बु¨कग का सिलसिला चल रहा है। तिलक नगर, जनकपुरी, राजौरी गार्डन, कीर्ति नगर, उत्तम नगर व पंजाबी बाग ये ऐसे इलाके हैं जहां पंजाबी लोग अधिक रहते हैं। ऐसे में लोहड़ी पर्व के चलते इन क्षेत्रों में चारों तरफ रौनक व धूमधाम है। नए शादीशुदा जोड़ों व ऐसे परिवार जिनके घर संतान ने जन्म लिया हो उनके लिए लोहड़ी का पर्व सबसे खास है। लोहड़ी के अवसर पर एक-दूसरे को तोहफे देने का चलन बाजारों में धूम मचाये हुए है। लोहड़ी पर्व के लिए खास रेवड़ी, गजक, मूंगफली, पॉपकॉर्न, गजक की कई किस्म बाजार में देखने को मिल रहीं हैं। दुकानों व डिपार्टमेंटल स्टोर पर मूंगफली, रेवड़ी, गजक के आधे व एक किलों के अलग अलग पैकेट तैयार किए हैं। ताकि ग्राहकों को दुकान पर ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े। वहीं मिठाई की दुकान पर रेवड़ी, गजक के कई आकर्षक गिफ्ट पैक उपलब्ध है। 700 रुपये से शुरू होकर ये दो हजार तक के दाम में उपलब्ध हैं। मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ से यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोहड़ी व संक्राति के पर्व को मनाने के लिए लोग कितने उत्साहित हैं। लोगों ने लोहड़ी के पर्व को यादगार बनने के लिए पंजाबी नृत्य भांगड़ा कई दिन पहले से ही शुरू कर दिया था। लोहड़ी से पूर्व नव विवाहित जोड़े इसी तैयारी में जुटे हैं कि लोहड़ी के अवसर पर उनका डांस सबसे बेहतरीन हो। लोहड़ी की यादों को संजोये रखने के लिए लोगों ने कैमरामेन की भी बु¨कग कराई है।

मेहंदी

लड़कियों ने लोहड़ी के अवसर पर सबसे सुंदर दिखने के लिए हाथों को मेहंदी से सजाना शुरू कर दिया है। वहीं कई नव विवाहित लड़कियों ने पॉर्लर की बु¨कग भी कर ली है। लोहड़ी पर्व को लेकर युवा वर्ग में अधिक उत्साह है।

लोहड़ी पर्व के माध्यम से उन्हें गांव व पुराने रीति रिवाज की जानकारी प्राप्त होती है। कई जगह सामूहिक रूप से लोहड़ी का पर्व मनाया जाएगा, ऐसे में वहां मनोरंजन के लिए पंजाबी कलाकारों को भी बुलाया गया है। नवादा निवासी सिमी ने बताया कि यह उनकी पहली लोहड़ी है। परिवार के सभी लोग मिलकर पंजाब में लोहड़ी मनाएंगे। इस अवसर पर सभी पंजाबी पारंपरिक वस्त्र फुलकारी पहनेंगे, वहीं मक्के दी रोटी व सरसों के साग का आनंद लिया जाएगा। फिलहाल लोहड़ी से पहले आसपास पड़ोस के लोगों के बीच रेवड़ी व मूंगफली बांटने का सिलसिला अभी शुरू हो गया है।

बॉक्स

ये हैं खास

— तिल बुग्गा – 450 रुपये किलो

— गूंद पाक – 450 रुपये किलो

— गूंद लड्डू – 450 रुपये किलो

— गुड़ तिल बुग्गा – 450 रुपये किलो

— ईरानी लड्डू – 550 रुपये किलो

— तिल रोल – 450 रुपये किलो

— तिल बाटी – 450 रुपये किलो

— ड्राई फ्रूट पंजीरी – 800 रुपये किलो

— चांदनी गजक – 420 रुपये किलो

— गुड़ रोल – 420 रुपये किलो

— चीनी रोल – 420 रुपये किलो

— गुड़ रेवड़ी – 420 रुपये किलो

— तिल पापड़ – 320 रुपये किलो

— गुड़ खस्ता – 320 रुपये किलो

— समोसा गजक – 420 रुपये किलो

— मुंगफली पट्टी – 340 रुपये किलो

— बिस्कुट गजक – 440 रुपये किलो

By Jagran 
Source : https://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-lohari-and-makar-sankranti-17347942.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *