Stock Market News: आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. जबकि बुधवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला है.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में हैं. निफ्टी 18550 के नीचे आ गया है. कारोबार में आईटी शेयरों में बिकवाली है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स आधा फीसदी टूट गया है. फाइनेंशियल इंडेक्स भी लाल निशान में है. बैंक, ऑटो इंडेक्स तकरीबन फ्लैट हैं. मेटल, फार्मा और रियल्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 46 अंकों की कमजोरी है और यह 62,364.25 के लेवपल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 10 अंक टूटकर 18550 के लेवल पर है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड है. सेंसेक्स 30 के 14 शेयर हरे निशान में दिख रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में LT, M&M, BAJAJFINSV, ICICIBANK, TITAN, WIPRO, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, TCS, HUL, Airtel, HDFC, HDFC Bank, Tech Mahindra में शामिल हैं.
घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. जबकि बुधवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला है. ब्रेंट क्रूड में नरमी जारी है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 78 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.449 फीसदी पर है.
Source: https://www.financialexpress.com/hindi/business-news/stock-market-live-news-in-hindi-today-on-8-december-2022-sensex-nifty-trending-shares-business-economy-news/2905427/