Gold Price Today: सोने पर आया खुश करने वाला अपडेट, खरीदने का प्‍लान है तो सुनकर ही गदगद हो जाएंगे आप

Gold-Silver Price: दो हफ्ते पहले ही सोना के दाम 58000 रुपये के पार और चांदी 71000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक पहुंच गई थी. यह सोने और चांदी दोनों का ही र‍िकॉर्ड लेवल था.

Gold Price 24th February: शाद‍ियों का मौसम है तो सोने की ब‍िक्री में तेजी आई है लेक‍िन इस बीच खरीदारी करने वालों को लगातार खुशखबरी म‍िल रही है. ग‍िरावट का यही स‍िलस‍िला चला तो सोने के रेट में कुछ ही द‍िन में करीब 3 हजार रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक की ग‍िरावट आ जाएगी. प‍िछले द‍िनों र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद सोने और चांदी दोनों अब नीचे ग‍िर रहे हैं. सोना तो अपने प‍िछले 56200 के र‍िकॉर्ड से नीचे पहुंच गया है. अगस्‍त 2020 में 56200 का र‍िकॉर्ड बनाने वाला सोना अब 56000 रुपये पर पहुंच गया है.

चांदी 5000 रुपये से ज्‍यादा नीचे आई
दो हफ्ते पहले ही सोना के दाम 58000 रुपये के पार और चांदी 71000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक पहुंच गई थी. यह सोने और चांदी दोनों का ही र‍िकॉर्ड लेवल था. लेक‍िन उसके बाद से दोनों कीमती धातुओं के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है. र‍िकॉर्ड लेवल से सोना अब तक करीब 3000 रुपये और चांदी 5 हजार रुपये से ज्‍यादा टूट गई है. आने वाले समय में सोने के इससे ज्‍यादा नीचे आने की उम्‍मीद कम ही है.

MCX पर सोने-चांदी में म‍िला-जुला रुख
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने और चांदी के रेट में बड़ी ग‍िरावट देखी गई. करीब ढाई हफ्ते पहले 58,000 के करीब पहुचने वाला सोना 55500 के करीब चल रहा है. शुक्रवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर के समय सोना 163 रुपये की तेजी के साथ 55750 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं चांदी 115 रुपये टूटकर 64236 रुपये पर ट्रेड करती देखी गई. गुरुवार को सोना 55587 रुपये पर और चांदी 64351 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुए थे.

सर्राफा बाजार में ग‍िरावट जारी
सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी दोनों के रेट में ग‍िरावट देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड ग‍िरकर 56038 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. चांदी के रेट में भी ग‍िरावट आई और यह ग‍िरकर 65 हजार से नीचे 64549 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

सोने इस समय ग‍िरकर अगस्‍त 2020 के स्‍तर से नीचे पहुंच गया है. ढाई साल पहले सोने ने 56,200 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाया था. यानी इस समय यह ढाई साल पुराने रेट से भी सस्‍ता म‍िल रहा है. इससे पहले गुरुवार को सोना 56080 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 65182 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी. शुक्रवार को 23 कैरेट वाले सोने का रेट 55814 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 51331 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 42029 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Source: https://zeenews.india.com/hindi/business/big-update-on-gold-and-silver-price-reached-near-56000-gold-price-on-24th-february-2023/1584804

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *