ई-कॉमर्स वेबसाइट्स खरीदारी के लिए एक अच्छा साधन साबित हो रही है। लेकिन, समय की बचत के चक्कर में कई बार ऑनलाइन शॉपिंग परेशानी का सबब भी बन जाती है। ई कॉमर्स वेबसाइट के जरिए कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जब मोबाइल और अन्य सामानों की जगह ईंट-पत्थर और दूसरी चीजे डिलीवर हुई हैं। ऐसा ही एक और मामला फिर सामने आया है।
Online Shopping Fraud: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स (Online Shopping Websites) अब लोगों के लिए रोजमर्रा की जरूरतों का हिस्सा बन गई है। घर के मसाले मगाने हो, फोन या फिर कोई भी जरूरत का सामान, ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स के जरिए ही मंगाते हैं। घर के बाहर जाकर सामान लाने में लगने वाले समय की बचत करके लोग मोबाइल से बस कुछ ही मिनटों में सामान मंगा लेते हैं। ऐसे में ई-कॉमर्स वेबसाइट्स (E-Commerce Websites) खरीदारी के लिए एक अच्छा साधन साबित हो रही है। लेकिन, समय की बचत के चक्कर में कई बार ऑनलाइन शॉपिंग परेशानी का सबब भी बन जाती है। ई कॉमर्स वेबसाइट के जरिए कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जब मोबाइल और अन्य सामानों की जगह ईंट-पत्थर और दूसरी चीजे डिलीवर हुई हैं। ऐसा ही एक और मामला अब सामने आया है। जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।
ताजा मामला शॉपिंग साइट Amazon से जुड़ा है, यह एक ऐसी शॉपिंग साइट है, जिससे हर कोई वाकिफ है। हर किसी ने इस शॉपिंग साइट से एक बार शॉपिंग जरूर की होगी। लेकिन, हाल ही में एक यूजर को इस शॉपिंग ऐप से शॉपिंग करना भारी पड़ गया। यूजर ने सोशल मीडिया पर इसका दुख भी जाहिर किया है। @badassflowerbby नाम की ट्विटर यूजर ने ट्विटर पर अमेजन से शॉपिंग करने का अपना अनुभव शेयर किया है।
डिलीवर्ड पैकेट देखकर हैरान रह गई महिला
दरअसल, इस यूजर ने हाल ही में अमेजन से एक इल्केक्ट्रॉनिक ब्रश ऑर्डर किया था, जिसकी कीमत 12 हजार के आसपास थी। लेकिन, जब ये प्रोडक्ट डिलीवर हुआ, वह हैरान रह गई। उसे डिलीवरी के पैकेट में 12 हजार के ब्रश की जगह गरम मसाले के पैकेट मिले। इस घटना से लड़की हैरान रह गई और उसने ट्विटर पर इस पूरी घटना का जिक्र कर डाला।
उसने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा- ‘डियर @amazonIN आपने उस सेलर को क्यों नहीं हटाया जो करीब 1 साल से भी ज्यादा समय से खरीददारों के साथ धोखा कर रहा है? मेरी मां ने 12 हजार का एक ओरल-बी का इलेक्ट्रॉनिक टूथब्रश ऑर्डर किया था, जिसके बदले उन्हें MDH चाट मसाला के चार पैकेट मिले। पता चला विक्रेता MEPLTD ने जनवरी 2022 से अब तक दर्जनों ग्राहकों के साथ ऐसा किया है।’
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई हो। कई बार ऐसा सुनने में आया है कि मोबाइल के डिलीवरी बॉक्स में पत्थर निकल आए या जूलरी बॉक्स में कुछ और। अब इस यूजर का ट्वीट चर्चा में है, जिस पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिया है। यूजर का कहना है कि उसने इस पूरी घटना की शिकायत की, लेकिन अब तक उसे इसका समाधान नहीं मिल पाया है।
Source:- https://www.indiatv.in/paisa/gadgets/amazon-online-fraud-woman-ordered-electric-toothbrush-worth-rs-12k-from-amazon-she-get-mdh-masala-delivered-read-viral-post-2023-02-19-933468