Investment Plans for 2025: नया साल शुरू होने के साथ ही लोगों ने नए सिरे से निवेश करना शुरू कर दिया है। कुछ लोग शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं तो कुछ लोग म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगा रहे हैं। हालांकि, जो लोग सुरक्षित निवेश चाहते हैं, वे सरकारी स्कीम में निवेश कर रहे हैं, जहां फिक्स रिटर्न मिलता है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जहां गारंटी के साथ आपका पैसा डबल हो जाएगा। जी हां, यहां हम जिस सरकारी स्कीम के बारे में बात करने जा रहे हैं, उसका नाम है- किसान विकास पत्र।
Advertisement: 0:11Close Player
5 लाख डालो या 5 करोड़, मैच्यॉरिटी पर मिलेगा सीधा डबल पैसा
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (केवीपी) स्कीम पर अभी 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये भी निवेश कर सकते हैं। इसमें मैक्सिमम इंवेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं है। केवीपी में 100 रुपये के गुणांक में जितना मर्जी उतना पैसा लगा सकते हैं। ये स्कीम 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में मैच्यॉर हो जाती है। किसान विकास पत्र स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपका पैसा मैच्यॉरिटी पर सीधे डबल हो जाता है, चाहे आप इसमें जितना मर्जी उतना पैसा डाल दें। अगर आप इसमें 5 लाख डालेंगे तो आपको 10 लाख रुपये मिलेंगे। इसी तरह, अगर आप इस स्कीम में 5 करोड़ रुपये डालेंगे तो आपको 10 करोड़ रुपये मिलेंगे।
सिंगल अकाउंट के साथ-साथ जॉइंट अकाउंट खुलवाने की भी सुविधा
किसान विकास पत्र (केवीपी) स्कीम में आप सिंगल अकाउंट के साथ-साथ जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 3 लोगों के नाम जोड़े जा सकते हैं। इसके अलावा, 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवाया जा सकता है। अगर बच्चे की उम्र 10 साल से कम है तो माता-पिता अपने नाम से उसका खाता खुलवा सकते हैं। वैसे तो स्कीम ये स्कीम 115 महीने में मैच्यॉर होती है लेकिन खाता खुलवाने की तारीख से 30 महीने बाद खाते को बंद कर पैसा निकाला जा सकता है।
Source:https://www.indiatv.in/paisa/personal-finance/post-office-kisan-vikas-patra-kvp-scheme-doubles-your-money-with-the-guarantee-of-government-2025-01-02-1102268